जालन्धर कैंट हल्के में परगट सिंह के पिता का जबरदस्त विरोध, लोगों ने कहा ” निकल जाओ तवाणु नई पाणी वोट”
अनिल वर्मा
jalandhar cantt MLA pargat singh जालन्धर कैंट हल्के से सबसे बड़ी खबर है। यहां कांग्रेस के प्रत्याशी परगट सिंह के पिता आज मिठापुर में चुनावी प्रचार पर निकले थे जहां लोगों ने उन्हे जमकर कोसा और वहां से निकल जाने के लिए कहा। इस घटना की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें परगट सिंह के पिता कुर्सी पर बैठें हैं और एक युवक उन्हे कोस रहा है और आरोप लगा रहा है कि उनके इलाके में पिछले कई महीनों से पीने का गंदा पानी आ रहा है मगर विधायक साहब के पास हमारे लिए समय नहीं। वीडियो में युवक यह भी आरोप लगा रहा है कि यह पंचायती जमीन है आपको चार लाख रुपये के बदले 12 लाख रुपये दिए थे। गुस्साए युवक ने कहा कि भज जा ऐथों नहीं पाणी तैनू वोट, असी क्यों पाईये त्वाणू वोट, निकलो ऐथों. तैनू पंचा सालां बाद चेता आ गया।









