करोड़ों रुपये कमाने वाली महिला पहलवान का आपत्तिजनक वीडियो ने करियर तबाह
नैशनल डैस्क ( रोजाना पोस्ट)-इस दुनिया में कई ऐसे एथलीट हैं जो बहुत ज्यादा टैलेंटेड हैं और इसी वजह से उनपर फैंस का प्यार और बेशूमार पैसा बरसता है. हालांकि इनमें से बहुत ही कम खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस कामयाबी को पचा पाते हैं और अपने करियर का अंत सम्मान के साथ खत्म करते हैं. आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी महिला एथलीट के बारे में जो दुनिया की नंबर 1 एक महिला पहलवान थी. उसके अंदर इतनी ताकत थी कि पुरुष पहलवान भी उससे घबराते थे. बात हो रही है WWE सुपरस्टार चाइना (Chyna) की, जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर करोड़ों रुपये कमाए लेकिन उनकी एक गलती उनका करियर और जिंदगी दोनों ले डूबी।







चाइना (Chyna) का असली नाम जोएन लॉरर था. इस महिला पहलवान ने 1995 में प्रैक्टिस शुरू की और 16 फरवरी 1997 को चाइना ने WWE में डेब्यू किया. चाइना पहली महिला पहलवान थीं जो पुरुषों से मुकाबला करती थीं. 1999 में चाइना ने WWF का इंटरनकॉन्टिनेंटल खिताब अपने नाम किया. 2000 में चाइना ने किंग ऑफ द रिंग खिताब जीता और वो पूरी दुनिया में जैसे स्टार सी बन गईं. साल 2001 में चाइना ने WWF से इस्तीफा दे दिया. चाइना के अचानक इस तरह से इस्तीफा देने पर फैंस को काफी दुख हुआ. इसकी असल वजह कोई नहीं जान पाया, वैसे माना जाता है कि WWF ने चाइना को सालना 4 लाख डॉलर की पेशकश की थी लेकिन वो 10 लाख डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट चाहती थीं. WWF के बाद चाइना ने न्यू जापान प्रो रेसलिंग के साथ करार किया, हालांकि वहां वो ज्यादा नहीं टिकी.
साल 2004 में चाइना ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक एडल्ट वीडियो बनाया, जिसे पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा देखा गया. चाइना (Chyna) ने टीवी सीरीज और हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. चाइना ने 15 फिल्में की और लगभग 20 टीवी सीरीज में उन्होंने रोल किया.

