Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

नवजोत सिद्धू ने विरोधी पार्टी के हिंदू ब्राह्मण उम्मीदवार को बोला “काला बामन” चुनाव आयोग को शिकायत

रोज़ाना पोस्ट (अमृतसर)





भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के उप-प्रधान अशोक सरीन हिक्की ने पंजाब कांग्रेस के प्रधान व अमृतसर पूर्वी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा शुक्रवार को अपने विधानसभा के मौदल गांव मे चुनाव प्रचार के दौरान एक चुनावी सभा को संबोधित करते समय विरोधी पार्टी के हिंदू ब्राह्मण उम्मीदवार अनिल जोशी को उनकी जात व रंग को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी  कर काला बामन बोल ब्राह्मण हिंदू समाज का अपमान करने की शिकायत पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी को की है। इसी के साथ उन्होंने पुलिस कमिश्नर को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कर चुनावी प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है।

अपराधियों को MLA के सरंक्षण के आगे पुलिस, व्यापारी व जनता बेबस-अशोक सरीन हिक्की - Prabhat Times

सरीन ने यह भी कहा की दोबारा नवजोत सिद्धू ने साजिशन अपने सहयोगी मुहम्मद मुस्तफा की तरह हिंदुओं को नीचा दिखाने की कोशिश कर अपनी व कांग्रेस की हिंदू विरोधी मानसिकता दर्शाई है। सरीन ने बताया कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस के राज मे कश्मीर व पंजाब मे हिंदुओं पर कत्ल व जुल्म हुए और सदैव देश के हिंदुओं को दबाने व कुचलने वाले लोगों को संरक्षण व सहयोग दिया। इसलिए अब पंजाब की जनता आपसी प्रेम मे फूट डालकर सत्ता प्राप्त करने की कोशिश करने वाली  कांग्रेस के खिलाफ मतदान करके जवाब देंगे ताकि दोबारा पंजाब मे हिंदू अपने आपको असुरक्षित महसूस न करें।