नवजोत सिद्धू ने विरोधी पार्टी के हिंदू ब्राह्मण उम्मीदवार को बोला “काला बामन” चुनाव आयोग को शिकायत
रोज़ाना पोस्ट (अमृतसर)




भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के उप-प्रधान अशोक सरीन हिक्की ने पंजाब कांग्रेस के प्रधान व अमृतसर पूर्वी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा शुक्रवार को अपने विधानसभा के मौदल गांव मे चुनाव प्रचार के दौरान एक चुनावी सभा को संबोधित करते समय विरोधी पार्टी के हिंदू ब्राह्मण उम्मीदवार अनिल जोशी को उनकी जात व रंग को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर काला बामन बोल ब्राह्मण हिंदू समाज का अपमान करने की शिकायत पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी को की है। इसी के साथ उन्होंने पुलिस कमिश्नर को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कर चुनावी प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है।
सरीन ने यह भी कहा की दोबारा नवजोत सिद्धू ने साजिशन अपने सहयोगी मुहम्मद मुस्तफा की तरह हिंदुओं को नीचा दिखाने की कोशिश कर अपनी व कांग्रेस की हिंदू विरोधी मानसिकता दर्शाई है। सरीन ने बताया कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस के राज मे कश्मीर व पंजाब मे हिंदुओं पर कत्ल व जुल्म हुए और सदैव देश के हिंदुओं को दबाने व कुचलने वाले लोगों को संरक्षण व सहयोग दिया। इसलिए अब पंजाब की जनता आपसी प्रेम मे फूट डालकर सत्ता प्राप्त करने की कोशिश करने वाली कांग्रेस के खिलाफ मतदान करके जवाब देंगे ताकि दोबारा पंजाब मे हिंदू अपने आपको असुरक्षित महसूस न करें।





