Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

इनोसेंट हाट्र्स में सांझ केंद्र व वूमेन हेल्प डेस्क कमिश्नरेट जालंधर के सदस्यों ने टीचर्स को किया जागरूक

रोज़ाना पोस्ट 





बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिशा-एक पहल के तहत इनोसेंट हार्टस ग्रीन मॉडल टाऊन में सांझ केंद्र के सदस्यों के द्वारा टीचर्स को समाज में पनप रही आपराधिक गतिविधियों के प्रति जागरूक किया। इंस्पेकटर गुरदीप लाल ने सांझ केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यो तथा उसके द्वारा लोगों की किस प्रकार सहायता की जा सकती है,के बारे में बताया। उन्होंने सांझ केंद्र द्वारा जारी किए गए विभिन्न समस्याओं से संबंधित भिन्न-भिन्न हेल्पलाइन नंबर बताए कि अगर अध्यापिकाओं या उनके परिवार में किसी स्त्री/लड़की को इस प्रकार की किसी भी समस्या से जूझना पड़ता है तो वे सांझ केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने स्त्रियों के साथ होने वाली घरेलू हिंसा से सुरक्षा हेतु 181 नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा।उन्होंने पासपोर्ट बनाने, किराए पर रह रहे लोगों की शिना2त करने व आधार कार्ड संबंधी विभिन्न जानकारियाँ दीं। उन्होंने बताया कि विदेश जाने से पहले पुलिस कलीयरेंस सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। उन्होंने व्हाट्सएप, नेट बैंकिंग,एटीएम तथा अन्य ऑनलाइन सेवाओं में होने वाले फ्रॉड(धोखाधड़ी) से सतर्क रहने के लिए आरबीआई सचेत ऐप के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सड़क पर चलते हुए ट्रैफिक नियमों का अनुसरण करने के लिए कहा कि गाड़ी चलाते समय स्पीड लिमिट के साथ ट्रैफिक लाइट का ध्यान भी रखना चाहिए। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं से अवगत करवाया।

उन्होंने टीचर्स को सड़क पर बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों हेतु हेल्प नंबर (1930)देकर तुरंत संपर्क करने के लिए कहा। अगर कोई स्त्री घर के बाहर है और उसके पास कोई भी आने जाने का साधन नहीं है तो उसके लिए भी जारी किए गए हेल्प नंबर (1091 )के बारे में बताया। इस अवसर पर इंस्पेकटर गुरदीप लाल, इंस्पेकटर संजीव बनोट, हैॅड कॉन्स्टेबल श्रीमती सोनिया (पीपीएमएम) उपस्थित थे।