Latest news
पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि विज्ञापन माफिया की कमर तोड़ने के लिए पूर्व ज्वाईट कमिशनर जय इंदर सिंह ने कायम की थी मिसाल, अब तो सिर... पंजाब लोकल बॉडी मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर को मिला "नाकामी" का मिला ईनाम, एक साल दौरान कोई सुधार नही... सूर्या एनक्लेव में गुंडागर्दी का मामला- युवक का हाथ काटने वाले आरोपी आशीष का मिला 4 दिन का रिमांड जालन्धर नार्थ हल्के से आप नेता के करीबी ने महिला नेत्री को दी बड़ी ऑफर, खुद को मंत्री लालजीत सिंह भु... भ्रष्टाचार पर वार, पंजाब सरकार ने एक साल में 300 अधिकारियों को जेल में डाला, आगे भी जारी रहेगा अभिया... जालन्धर- बस्ती दानिशमंदा में अंगुराल टेलीकॉम में घुस कर गुंडागर्दी, 50 हजार की लूट जालन्धर-धीणा में बन रही 40 अवैध दुकानों को लेकर निगम दफ्तर में हंगामा, कमिशनर के खिलाफ फूटा आरटीआई ए... पंजाब पुलिस की बड़ी कारवाई,15 दुकानदारों के खिलाफ FIR दर्ज, छापेमारी शुरु, सभी आरोपी दुकानें बंद कर ... जालन्धर सैंट्रल हल्के में चौथी जगह टूटी अवैध बिल्डिंग को लगी सील, कमिशनर अभिजीत कपलिश के खिलाफ सीएम ...

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस तथा IPS ज्योति यादव की शादी आज, नंगल के NFL स्टेडियम में पहुंचेंगे मेहमान

रोजाना पोस्टपंजाब के आनंदपुर से AAP के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस आज शादी के बंधन में बंधेंगे। उनकी शादी गुरुग्राम निवासी राकेश यादव की IPS बेटी ज्योति यादव के साथ हो रही है। वैवाहिक समारोह का आयोजन नंगल के NFL स्टेडियम में होना है।गौरतलब है कि बीते दिनों पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की सगाई IPS ज्योति यादव के साथ होने की बात सामने आई थी। दोनों की एकसाथ एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर देखी गई थी। IPS ज्योति यादव वर्तमान में मानसा जिले में तैनात है। दोनों की शादी का शुभ मुहूर्त आज 25 मार्च को है। आनंद कारज की रस्म नंगल के NFL स्टेडियम में होनी है। इसके लिए सभी तैयारियां जोर-शोर से जारी है।





पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पहले प्रदेश के CM भगवंत मान ने डॉ. गुरप्रीत कौर से शादी की। यह मान की दूसरी शादी है। इसके बाद संगरूर से AAP की विधायक नरिंदर कौर भराज (28) ने पार्टी के ही वर्कर मनदीप सिंह से शादी की। अब कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस IPS ज्योति यादव के साथ परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं।