जालन्धर में पकड़े गए “साडा चन्नी” लिखे कपड़ों के कई ट्रक, मौके पर आप, भाजपा तथा अकालियों द्वारा भारी हंगामा
अनिल वर्मा
जालन्धर ग्रीन माडल टाऊन में अभी अभी कपड़ों के कई ट्रक पकड़े गए हैं जिन पर साडा चन्नी लिखा हुआ है। मौके पर जालन्धर वैस्ट हल्के से आप प्रत्याशी शीतल अंगुराल, भाजपा नेता अमित तनेजा ने कांग्रेसी विधायक सुशील रिंकू, विधायक परगट सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दावा किया जा रहा है कि यह सारा माल जनता में वोट हासिल करने के बदले बांटा जाना है। हालांकि जब जनता को इन चीजों की जरूरत थी तो उनके घर नशा बिकवाया गया।




मौके पर आबकारी विभाग की टीम सहित एसीपी माडल टाऊन, एसएचओ थाना 6 टीम सहित पहुंच चुके हंै। मौके पर तीनों पार्टियों के प्रत्याशियों के समर्थक जम कर हंगामा कर रहे हैं। शीतल अंगुराल ने आरोप लगाया है कि जब वह मौके पर पहुचे तो वहां विधायक सुशील रिंकू के पीए फारचूनर गाड़ी में थे तथा उन्होने भागते हुए गाड़ी मेरे ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। उधर भाजपा नेता अमित तनेजा ने कहा कि इस मा मामले में की शिकायत चुनाव आयोग को भेजने के लिए चंडीगढ़ तथा दिल्ली में सूचित कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस अभी मौके पर ही है तथा हंगामा जारी है।





