Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

पंजाब पुलिस की बड़ी कारवाई,15 दुकानदारों के खिलाफ FIR दर्ज, छापेमारी शुरु, सभी आरोपी दुकानें बंद कर हुए फरार, पढ़े पूरी खबर

अनिल वर्मा- पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर है यहां मोबाइल सिम बेचने वाले 15 दुकानदारों के खिलाफ लुधियाना के अलग अलग थानों में एफआईआर दर्ज की गई है ये दुकानदार ग्राहकों को आईडी प्रूफ का गल्त इस्तेमाल कर सिम बेचते थे पुलिस को इस मामले में कई शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद स्पैशल टीम ने ऐसे दुकानदारों की पहचान कर 15 एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल सभी आरोपी अभी फरार हैं।





SIM Card Rule 2023: 1 जनवरी से रद्द हो जाएंगे लाखों सिम-कार्ड, नियमों में हुआ बदलाव .SIM Card Rule 2023: Millions of SIM-cards will be junk from January 1, changes in rules -

थाना डिवीजन नंबर 4, साहनेवाल, डिवीजन नंबर 6, थाना शिमलापुरी, थाना माडल टाऊन,थाना टिब्बा,थाना डिवीजन नंबर 5, थाना सराभा नगर में यह मामले दर्ज हुए हैं। आरोपियों की पहचान अमन टेलीकॉम वेट गंज बाजार, आजाद टेलीकॉम अंबेदकर नगर, ग्यासपुरा एवन कॉम्प्लेक्स, एम.एस हरलीन टेलीकॉम शाप नंबर 6, डेहलों रोड़ साहनेवाल, दीप टी.वी सैंटर मक्कड़ कालोनी ग्यासपुरा ढंडारी कलां, करन टेलीकॉम गली नंबर 7 मक्कड़ कालोनी ग्यासपुरा है।

 

इसी तरह​​​​​​ ​चित्रा टेलीकॉम शाप नंबर 47 नजदीक पैट्रोल पंप कंगनवाल, पाल टेलीकॉम शाप नंबर 48 कंगनवाल, अमरजीत सिंह नावल टेलीकाम दुकान 2386 गली नंबर 3 भट्‌टा भगत सिंह, मिल्लर गंज निरंकारी व अज्ञात, मालक संतोष मार्केट निवासी 132037 ए गली नंबर 6 हरगोबिंद नगर और अज्ञात, हरपाल टेलीकॉम निवासी डारा रोड़,राज टेलीकॉम दुकान नंबर 14 गली नंबर 1 न्यू जनता नगर शिमलापुरी, जसप्रीत टेलीकॉम निवासी गली नंबर 13 न्यू जनता नगर शिमलापुरी,सोनू टेलीकॉम निवासी गली नंबर 3 गुरु गोबिंद सिंह नगर बरोटा रोड़ शिमलापुरी शामिल है।

 

पुलिस ने​​​​​​ मोबाइल गैलरी 317 अंबेदकर नगर, मालक पराची टेलीकॉम 11259 गोपाल नगर, माडल साहिल मोबाइल, शाम नगर नजदीक बस स्टैंड, रमनजीत सिंह निवासी गांव बाड़ेवाल, एस.पी मोबाइल टेलीकॉम पर भी मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है।