पंजाब पुलिस की बड़ी कारवाई,15 दुकानदारों के खिलाफ FIR दर्ज, छापेमारी शुरु, सभी आरोपी दुकानें बंद कर हुए फरार, पढ़े पूरी खबर
अनिल वर्मा- पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर है यहां मोबाइल सिम बेचने वाले 15 दुकानदारों के खिलाफ लुधियाना के अलग अलग थानों में एफआईआर दर्ज की गई है ये दुकानदार ग्राहकों को आईडी प्रूफ का गल्त इस्तेमाल कर सिम बेचते थे पुलिस को इस मामले में कई शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद स्पैशल टीम ने ऐसे दुकानदारों की पहचान कर 15 एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल सभी आरोपी अभी फरार हैं।




थाना डिवीजन नंबर 4, साहनेवाल, डिवीजन नंबर 6, थाना शिमलापुरी, थाना माडल टाऊन,थाना टिब्बा,थाना डिवीजन नंबर 5, थाना सराभा नगर में यह मामले दर्ज हुए हैं। आरोपियों की पहचान अमन टेलीकॉम वेट गंज बाजार, आजाद टेलीकॉम अंबेदकर नगर, ग्यासपुरा एवन कॉम्प्लेक्स, एम.एस हरलीन टेलीकॉम शाप नंबर 6, डेहलों रोड़ साहनेवाल, दीप टी.वी सैंटर मक्कड़ कालोनी ग्यासपुरा ढंडारी कलां, करन टेलीकॉम गली नंबर 7 मक्कड़ कालोनी ग्यासपुरा है।
इसी तरह चित्रा टेलीकॉम शाप नंबर 47 नजदीक पैट्रोल पंप कंगनवाल, पाल टेलीकॉम शाप नंबर 48 कंगनवाल, अमरजीत सिंह नावल टेलीकाम दुकान 2386 गली नंबर 3 भट्टा भगत सिंह, मिल्लर गंज निरंकारी व अज्ञात, मालक संतोष मार्केट निवासी 132037 ए गली नंबर 6 हरगोबिंद नगर और अज्ञात, हरपाल टेलीकॉम निवासी डारा रोड़,राज टेलीकॉम दुकान नंबर 14 गली नंबर 1 न्यू जनता नगर शिमलापुरी, जसप्रीत टेलीकॉम निवासी गली नंबर 13 न्यू जनता नगर शिमलापुरी,सोनू टेलीकॉम निवासी गली नंबर 3 गुरु गोबिंद सिंह नगर बरोटा रोड़ शिमलापुरी शामिल है।
पुलिस ने मोबाइल गैलरी 317 अंबेदकर नगर, मालक पराची टेलीकॉम 11259 गोपाल नगर, माडल साहिल मोबाइल, शाम नगर नजदीक बस स्टैंड, रमनजीत सिंह निवासी गांव बाड़ेवाल, एस.पी मोबाइल टेलीकॉम पर भी मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है।





