Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई : ड्यूटी पर गैरहाजिर रहे 34 मुलाज़िम ससपेंड

रोज़ाना पोस्ट 





Election commission punjab पंजाब में 20 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान ड्यूटी से गैरहाजिर रहने और लापरवाही बरतने के आरोप में चुनाव आयोग ने जिले में 34 कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि एक मुलाजिम का ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में वेतन रोक दिया गया है। चुनाव आयोग की तरफ से ऐसे मुलाजिमों पर कार्रवाई की गई है जिनको चुनाव से एक दिन पहले 19 फरवरी को पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया गया था, लेकिन वे 20 फरवरी को ड्यूटी पर हाजिर नहीं रहे। इन्हें तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

आये दिन सस्पेंड होते हैं DM, आपको पता है सस्पेंड होने से जिलाधिकारी की  नौकरी पर क्या फर्क पड़ता है ? | India Nazar

जिन्हें ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर सस्पेंड किया गया है, उनमें जिला गुरदासपुर के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल लड़के में तैनात स्टाफ शामिल है, जिसे 19 फरवरी को बूथ पर रवाना किया गया था, लेकिन वह 20 को अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा। इनको सस्पेंड करने के अलावा जांच करने के आदेश दिए गए हैं। भुल्लर के प्राइमरी हेल्थ सेंटर के तरसेम सिंह, गांव भैणी मियां खान के सरकारी स्कूल की मीनाक्षी कुमारी, गांव पंडोरी के सरकारी स्कूल की अमनदीप कौर, कादियां के जूनियर इंजीनियर गुरविंदर सिंह, दकोहा के सरकारी स्कूल की राजबीर कौर, पटी तांडा के सरकारी स्कूल की रजिंदर कौर, डेरा बाबा नानक-2 की बीपीईओ संदीप कौर, डेरा बाबा नानक-2 की बीपीईओ रमनदीप कौर, बटाला के कालेज के डा. अश्वनी कंसरा, कलानौर की बीपीईओ बलबीर कौर, दरगबड़ के सरकारी स्कूल की मीनाक्षी शर्मा, देहर फतुपुर के सरकारी स्कूल की संदीप कौर, गुरदासपुर के कालेज के बलवंत सिंह, घुम्मन कलां के पावरकाम के परमजीत सिंह व मनदीप सिंह को निलंबित कर दिया गया है।