लव मैरिज ने 10 महीने में तौड़ा दम, बुलेट डीलर ने परेशान होकर खुद को मारी गोली
रोज़ाना पोस्ट




पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर है। यहां बुलेट मोटरसाईकिल डीलर ने लाईसैंसी रिवालवर से खुद को गोली मार ली। मृतक की पहचान गुरसिमर सिहं वासी मुहल्ला खालसापुर रोड पट्टी तरनतारन के रुप में हुई है। गुरसिमर की पत्नी परमजीत ने पुलिस को जानकारी दी कि परिवार वालों के खिलाफ हुई शादी के चलते गुरसिमर को बेदखल कर दिया गया था। जिसके बाद से ही गुरसिमर थोड़ा गुपचुप रहता था। गुरसिमर कुछ दिनों से परेशान थे। डीएसपी मनिंदरपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। अभी 174 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। छानबीन के बाद मामला आगे बढ़ाया जाएगा।
फिलहाल पुलिस ने धारा 174 के अंतर्गत कार्रवाई शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया गया है। घटना तरनतारन के मोहल्ला खालसापुर रोड निवासी गुरसिमर सिंह ने पट्टी स्थित तरनतारन रोड पर बुलेट मोटरसाइकिल की एजेंसी खोली थी। वह पास ही कमरा किराए पर लेकर रह भी रहा था। 10 महीने पहले ही उसकी शादी पट्टी की रहने वाली परमजीत कौर के साथ लव मैरिज हुई थी।
गुरसिमर की पत्नी परमजीत ने पुलिस को जानकारी दी कि परिवार वालों के खिलाफ हुई शादी के चलते गुरसिमर को बेदखल कर दिया गया था। जिसके बाद से ही गुरसिमर थोड़ा गुपचुप रहता था। गुरसिमर कुछ दिनों से परेशान थे। डीएसपी मनिंदरपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। अभी 174 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। छानबीन के बाद मामला आगे बढ़ाया जाएगा।





