दिहाड़ीदार मजदूर की निकली इतने करोड़ की लाटरी, सुन कर उड़े होश
रोज़ाना पोस्ट




घनौली के नजदीकी गांव बेगमपुरा के एक मजदूर की एक करोड़ बीस लाख की लाटरी निकली है। इस संबंधि धीमान लाटरी के डीलर ब्रिज मोहन धीमान ने बताया कि लाली सिंह पुत्र राम चरण वासी बेगमपुरा घनौली ने 25 मार्च को मेरे कांऊटर से 200 रुपये की लाटरी खरीदी थी। जिसका ड्रा निकलने के बाद लाटरी खरीदने वाले को सूचित किया गया। लाटरी खरीदने वाले ने बताया कि वह मजदूरी करता है तथा इस लाटरी की रकम से वह अपने परिवार के सपने पूरे करेंगे।





