Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

अटारी बाजार से सटे रास्ता मुहल्ला, शाम गली और कश्मिरी गली में 35 रिहायशी मकान गिराकर बनाए जा रहे बड़े बड़े गोदाम, कमिशनर दविंदर सिंह के खिलाफ सीएमओ को शिकायत, पढ़े पूरा मामला

जालंधर अनिल वर्मा- अटारी बाजार से सटे मुहल्लों में इन दिनों तेजी से रिहायशी मकानों को गिराकर वहां बड़े बड़े कारोबारी गोदाम व शोरुम बनाए जा रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार रास्ता मुहल्ला, कश्मिरी गली, शाम गली में इन करीब 30 -35  रिहायशी मकानों में यह कारवाई चल रही है जहां दिन रात धड़ाधड़ पुराने मकान गिराकर वहां शटरिंग कर नए लैंटर डाले जा रहे है।





इनमें ज्यादातर मकान डी नामक एक कारोबारी ने खरीदे हैं इन मकानों की खरीद से पहले बाजार की तरफ फ्रंट वाले हिस्से की एक मरले की दुकान खरीदी गई और पीछे कश्मिरी गली के 10 मकान खरीद उसे दुकान के साथ मिलाने के लिए धड़ाधड़ काम करवाया जा रहा है। इस मामले में शिकायतकर्ता ने कई बार कमिशनर, एमटीपी स्तर पर शिकायतें की मगर दो सप्ताह तक संबधित 9 नंबर सैक्टर के बिल्डिंग इंस्पकैटर तथा एटीपी ने इस शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और सारा दिन दफ्तर में स्टाफ के साथ गप्पे मारने और चाय की चुस्कियां लेकर सरकार की आंखों में धूल झोंकी गई ।

अब इस मामले में निगम कमिशनर दविंदर सिंह के खिलाफ सीएमओ तक शिकायत भेजी गई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि कमिशनर के लापरवाह रवैये के कारण बिल्डिंग विभाग का स्टाफ फील्ड में काम नहीं कर रहा और अवैध निर्माणों की कोई मोनिटरिंग नहीं की जा रही जिससे हररोज बन रही अनेक अवैध इमारतों से निगम का खजाना खाली हो रहा है। इसी तरह गुरुद्वारा पंज प्यारे के नजदीक रास्ता मुहल्ला तथा शाम गुली में भी पुराने मकान गिराकर खुल कर दर्जनों दुकानें बनाई जा रही है। जिसका काम अभी भी जारी है।

 

मेरे ध्यान में मामला अभी आया है टीम को भेज कर जांच करवाई जाएगी और अगर कोई बिना मंजूरी निर्माण किए जा रहे हैं तो उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी। (शिखा भगत -ज्वाइंट कमिश्नर ,नगर निगम जालंधर )