Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

बगावत पर उतरे केपी: जालन्धर के तीन हल्कों में बिगाड़ेंगे कांग्रेस का खेल..समर्थकों को किया जा रहा एक्टिव..

अनिल वर्मा
Mahinder singh kay pee टिकट कटने के बाद महिन्द्र सिंह केपी ने कांग्रेस के साथ बगावत करने का फैसला कर लिया है। कल इस मुहिम की शुरुआत करते हुए केपी ने फोलड़ीवाल में अपने समर्थकों के साथ मीटिंग दौरान की। केपी कांग्रेस हाईकमान के साथ साथ जालन्धर के तीन विधायकों का से खासे नाराज हैं। जिनमें जालन्धर वैस्ट, कैंट तथा आदमपुर शामिल है। केपी ने इन तीनों हल्कों में अपने समर्थकों को एक्टिव रहने के लिए संकेत दे दिए हैं। केपी सबसे ज्यादा वैस्ट हल्के से टिकट लेने के चाहवान थे मगर सिटिंग एमएलए सुशील रिंकू ने चन्नी के साथ नजदीकियां बढ़ाकर केपी का खेल बिगाड़ दिया। इसके बाद केपी ने कैंट हल्के में नजर रखी मगर यहां भी परगट ने सियासी चाल से केपी को मात दे दी।





मगर आदमपुर हल्के में केपी ने अपने पांव पर खुद कुलहाड़ी मारते हुए सुखविंदर सिंह कोटली को कांग्रेस में शामिल करवाया और कांग्रेस ने कोटली को पर ही आखिरी दांव खेलते हुए टिकट दी। मगर इन तीनों हल्कों में केपी की जलालत होने के बाद केपी समर्थकों में भारी रोष व्याप्त है। माना जा रहा है कि केपी जालन्धर के इन तीनों हल्कों में कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकते हैं जिससे विपक्षी दलों को फायदा हो सकता है।