बगावत पर उतरे केपी: जालन्धर के तीन हल्कों में बिगाड़ेंगे कांग्रेस का खेल..समर्थकों को किया जा रहा एक्टिव..
अनिल वर्मा
Mahinder singh kay pee टिकट कटने के बाद महिन्द्र सिंह केपी ने कांग्रेस के साथ बगावत करने का फैसला कर लिया है। कल इस मुहिम की शुरुआत करते हुए केपी ने फोलड़ीवाल में अपने समर्थकों के साथ मीटिंग दौरान की। केपी कांग्रेस हाईकमान के साथ साथ जालन्धर के तीन विधायकों का से खासे नाराज हैं। जिनमें जालन्धर वैस्ट, कैंट तथा आदमपुर शामिल है। केपी ने इन तीनों हल्कों में अपने समर्थकों को एक्टिव रहने के लिए संकेत दे दिए हैं। केपी सबसे ज्यादा वैस्ट हल्के से टिकट लेने के चाहवान थे मगर सिटिंग एमएलए सुशील रिंकू ने चन्नी के साथ नजदीकियां बढ़ाकर केपी का खेल बिगाड़ दिया। इसके बाद केपी ने कैंट हल्के में नजर रखी मगर यहां भी परगट ने सियासी चाल से केपी को मात दे दी।




मगर आदमपुर हल्के में केपी ने अपने पांव पर खुद कुलहाड़ी मारते हुए सुखविंदर सिंह कोटली को कांग्रेस में शामिल करवाया और कांग्रेस ने कोटली को पर ही आखिरी दांव खेलते हुए टिकट दी। मगर इन तीनों हल्कों में केपी की जलालत होने के बाद केपी समर्थकों में भारी रोष व्याप्त है। माना जा रहा है कि केपी जालन्धर के इन तीनों हल्कों में कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकते हैं जिससे विपक्षी दलों को फायदा हो सकता है।





