Latest news
NIT Sexual Harassment Case में प्रौफेसर डिसमिस : MBA की छात्रा ने कहा पेपर में पास करने की एवज में क... बाबा बलबीर सिंह को जत्थेदार घोषित करने वाला निहंग सिंह निकला सरकारी कर्मचारी, जल्द श्री अकाल तख्त पर... जालन्धऱ- स्कूल कीप्रार्थनासभा में गिरा छात्र, अस्पताल में हुई मौत NIA की बड़ी कार्रवाई, अमृतपाल सिंह से संबंधित 1.34 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त ! पंजाब रोडवेज कर्मियों को मिला दीवाली तोहफा हड़ताल खत्म, सरकार ने मानी यह मांग 30 हजार रिश्वत लेते वन विभाग का बड़ा अधिकारी काबू:पेड़ों की कटाई के बदले ठेकेदार से मांगा 35 हजार कमी... Punjab Police के निलंबित AIG मालविंदर की बढ़ी मुश्किले; जबरन वसूली, धोखाधड़ी और रिश्वत लेने का मामला ... जालंधर की 2 लड़कियों ने करवाई आपस में शादी : सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट पहुंची; खरड़ के गुरुद्वारा साहि... जांच में शामिल हुए नशा तस्करी केस में बर्खास्त एआईजी राजजीत, वकीलों संग पहुंचे एसटीएफ दफ्तर पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, दिवंगत शख्सियतों को दी गई श्रद्धांजलि, राज्यपाल ने कहा..

Kiran Book Depot के मालिक किरण आनंद ने की गिरी हुई हरकत, दिल्ली की कम्पनी की शिकायत के आधार पर पर्चा दर्ज, गिरफ्तार

अनिल वर्मा








माई हीरा गेट में स्थित किरण बुक डिपो के मालिक किरण आनंद के खिलाफ जालन्धर पुलिस ने धौखाधड़ी और कॉपी राईट का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। यह कारवाई नोएडा की पीएम पब्लिशर्ज के गौतम द्वारा जालन्धर पुलिस कमिशनर को दी गई शिकायत के आधार पर की गई  छापेमारी के बाद की गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि किरण बुक डिपो में 6 वीं और 8 वीं क्लास की किताबें डुप्लीकेट छाप कर बाजार में बेची जा रही थी। पुलिस ने शिकायतकर्ता को साथ लेकर मौके पर छापेमारी की और वहां से भारी मात्रा में डुप्लीकेट किताबें बरामद हुई।

 

 

पुलिस ने मौके पर ही किरण बुक डिपो के मालिक किरण आंनद के खिलाफ पर्चा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि किरण बुक उस वक्त चर्चा में आया था जब बीते वर्ष एक पीए की सिफारिश पर किरण बुक शाप के पीछे कई रिहायशी मकानों को खुर्दपुर्द करके उसकी जमीन को दुकान के साथ मिला लिया था जिसका नगर निगम से कोई भी नक्शा पास नहीं करवाया गया था। कई शिकायतों के बाद निगम ने उक्त इमारत को सील किया मगर हकीकत में इस दुकान के पीछे सरेआम काम चलता रहा मगर कांग्रेसी नेता के पीए की सिफारिश पर नगर निगम ने कोई कारवाई नहीं की। सत्ता परिवर्तन होने के बाद अब किसी भी किरण बुक शॉप को निगन सील कर सकता है क्योंकि इस इमारत का कंपाऊंडिंग प्लान को निगम रिजैक्ट करने की तैयारी कर रहा है इस इमारत में पार्किंग के लिए कोई भी जगह नहीं छोड़ी गई और पीछे रिहायशी मकानों का कोई भी सीएलयू नहीं करवाया गया जिससे सरकार को लाखों रुपये के रैवन्यू का नुक्सान हुआ।