पंजाब में भाजपा और अकाली दाल के साथ दोबारा गठबंधन पर जेपी नड्डा ने दिया बड़ा ब्यान
रोज़ाना पोस्ट
Re-alliance with BJP and Akali Dal पंजाब में अकाली दल और भाजपा के दोबारा गठबंधन की अफवाहों पर विराम लगाते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साफ कहा कि फिलहाल गठबंधन की कोई संभावना नहीं है तथा पंजाब में अकाली दल और भाजपा के दोबारा समझौते से साफ इंकार किया है। नड्डा ने कहा कि पंजाब में अभी अंतिम नतीजे आने बाकी है उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। मीडिया को दिए एक ब्यान में नड्डा ने कैप्टन अमरेन्दर सिंह की तारीफ करते हुए उन्हे एक बेहतर शासक बताते हुए कहा कि पंजाब में सीमावर्ती क्षेत्र में कैप्टन अमरेन्द्र सिहं द्वारा किए गए प्रयासों से केन्द्र पूरी तरह से सहमत है उन्हे भी सीमा सुरक्षों के मुद्दों की चिंताएं भाजपा के साथ है।




पंजाब चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने त्रिशंकु विधानसभा का आकलन किया है. नड्डा ने कहा कि पंजाब में किसी एक दल को बहुमत मिलने की संभावना नहीं है. चुनाव के बाद किसी भी दल के साथ गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. 10 मार्च को मतगणना के बाद इस पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब में अपनी पार्टी का आधार बढ़ाना चाहती है. उन्हें खुशी है कि इस बार वह ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़े.





