Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

पंजाब में भाजपा और अकाली दाल के साथ दोबारा गठबंधन पर जेपी नड्डा ने दिया बड़ा ब्यान

रोज़ाना पोस्ट 

Re-alliance with BJP and Akali Dal पंजाब में अकाली दल और भाजपा के दोबारा गठबंधन की अफवाहों पर विराम लगाते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साफ कहा कि फिलहाल गठबंधन की कोई संभावना नहीं है तथा पंजाब में अकाली दल और भाजपा के दोबारा समझौते से साफ इंकार किया है। नड्डा ने कहा कि पंजाब में अभी अंतिम नतीजे आने बाकी है उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। मीडिया को दिए एक ब्यान में नड्डा ने कैप्टन अमरेन्दर सिंह की तारीफ करते हुए उन्हे एक बेहतर शासक बताते हुए कहा कि पंजाब में सीमावर्ती क्षेत्र में कैप्टन अमरेन्द्र सिहं द्वारा किए गए प्रयासों से केन्द्र पूरी तरह से सहमत है उन्हे भी सीमा सुरक्षों के मुद्दों की चिंताएं भाजपा के साथ है। 





Drug row fuels rift between Akali Dal and BJP in Punjab

 

पंजाब चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने त्रिशंकु विधानसभा का आकलन किया है. नड्डा ने कहा कि पंजाब में किसी एक दल को बहुमत मिलने की संभावना नहीं है. चुनाव के बाद किसी भी दल के साथ गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. 10 मार्च को मतगणना के बाद इस पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब में अपनी पार्टी का आधार बढ़ाना चाहती है. उन्हें खुशी है कि इस बार वह ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़े.