कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच कर छुड़ाया, पढ़े पूरा मामला
जालंधर में नगर निगम के जेई से कुछ लोगों ने बंधक बनाकर मारपीट की। जेई फोकल पॉइंट में अंबेडकर पार्क के पास सरकारी जमीन के कब्जे को खाली कराने के लिए पहुंचा था। इस दौरान लोगों ने उसे घेर लिया। जेई पवन ने बताया कि नगर निगम के बीएंडआर ब्रांच के पास शिकायत मिली थी कि अंबेडकर पार्क की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ है।




शिकायत पर वह डिच मशीन लेकर मौके पर पहुंच गया। जब उसने लोगों से कब्जा खाली करने की बात कही तो वे भड़क गए और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।साथ ही डिच मशीन को अपने कब्जे में ले लिया और उसे बंधक बना लिया। बाद में उसने घटना की जानकारी SE राहुल धवन को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे लोगों की चंगुल से छुड़ाया।





