Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

फिरोजपुर के DC राजेश धीमान की पत्नी जसमीन कौर ने किया करोड़ो का घोटाला, चंडीगढ़, बठिंडा, होशियारपुर, मोहाली समेत कई जगहों पर छापेमारी कर 7 आरोपियों को विजीलैंस ने किया गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर

चंडीगढ़-ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथाॅरिटी (गमाडा) में तैनाती के दौरान पंजाब के कई अफसरों ने अपने पत्नियों के नाम पर करोड़ों का मुआवजा ले लिया। आरोपियों में फिरोजपुर के डीसी राजेश धीमान की पत्नी जसमीन कौर का भी नाम है। उनके नाम पर एक करोड़ 17 लाख 56 हजार रुपए का मुआवजा ले लिया। जैसमीन के नाम दो एकड़ जमीन का बाग बाकरपुर में दिखाया गया। इस धोखाधड़ी का तरीका भी काफी अलग था। गमाडा में साल 2016 से 2020 के बीच बागवानी व राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत के साथ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ज़मीन एक्वायर करने के दौरान करोड़ों का मुआवजा लिया गया।





Babushahi.com

गमाडा के अधिकारियों को पता था कि कब और कौन सी जमीन एक्वायर की जानी है, ऐसे में जमीन पहले ही पत्नियों के नाम पर खरीदकर वहां अमरूद के बाग रिकॉर्ड में दिखा दिए गए। जिस समय जमीन एक्वायर करने का प्रोसेस हुआ था, राजेश धीमान भी गमाडा में उच्च पद पर तैनात थे। संबंधित विभाग के अफसर जानते थे कि सबसे जल्दी अमरूद का पौधा बड़ा होता है, अगले 20 साल तक का मुआवजा मिलना तय है। ऐसे में फर्जी तरीके से 20 साल का बनता करोड़ों का मुआवजा लिया गया। एफआईआर के अनुसार, राजेश की पत्नी जसमीन के नाम 1.17 करोड़ रुपए का मुआवजा ले लिया। जिन लोगों ने फर्जी मुआवजा लिया, उनमें सीए, प्राॅपर्टी डीलर, गमाडा के अफसर आदि भी शामिल हंै।

Amrud Ka Ped | अमरुद के पौधोंके बारेमें 1 नंबर जानकारी - Kheti Badi

विजिलेंस ब्यूरो ने घोटाले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमों का गठन किया है, जिन्होंने शुक्रवार को चंडीगढ़, बठिंडा, होशियारपुर, मोहाली समेत कई जगहों पर छापेमारी की गई। जांच अधिकारी ने बताया कि राजस्व व बागवानी विभाग के कर्मचारियों के घरों पर भी दो टीमों ने छापा मारा है। अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

बागवानी विभाग के अफसरों व कर्मचारियों की ड्यूटी थी कि जो जमीन एक्वायर हो रही है वहां पर जो भी बाग या पेड़ लगे है, उसकी असेसमेंट लगाए। नियमों के अनुसार एक एकड़ में 132 पौधे होने चाहिए, लेकिन इन्होंने 2000 से लेकर 2500 तक पौधे लगा दिए। जो सीधे तौर पीएयू की सिफारिशों का उल्लंघन है। विभाग के कई अफसरों पर केस दर्ज किया गया है।

आरोपियों ने पहले पत्नियों के नाम जमीनें खरीदी, फिर उस पर मुआवजा लिया। केस में जो लोग आरोपी बनाए गए हैं उनमें कई ट्राईसिटी के रहने वाले हैं। फिरोजपुर के डीसी राजेश धीमान पीसीएस के दौरान गमाडा समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रह चुके है। हाल ही में उनको सीनियोरिटी के हिसाब से पीसीएस से आईएएस अधिकारी बना दिया गया था।