Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

फर्जी इमीग्रेशन अधिकारी बन जालन्धर के ट्रैवल एजैंट ने की लाखों की ठगी, पीड़ित लोगों ने की छित्तरपरेड,पढ़े पूरी खबर

रोज़ाना पोस्ट: जालन्धर में एक ट्रैवल एजैंट द्वारा खुद को इमीग्रेशन एजैंसी का अधिकारी बता लाखों रुपये ठगने वाले ट्रैवल एजैंट की लोगों ने जमकर छित्तरपेरड की। पीड़ित लोगों ने कहा कि उन्होने ठग ट्रैवल एजैंट गौरव को कैनेडा जाने के लिए दस्तावेज तथा लाखों रुपये दिए थे मगर एक साल बीत जाने के बाद अभी तक वीजा नहीं लगा और कई बार पैसे लौटाने का कहने पर भी गौरव ने पैसे नहीं लौटाए और अपना मोबाईल नंबर बंद कर दिया। गौरव के संपर्क में रहने वाले लोगों की मदद से पीड़ित लोग गौरव के घर पहुंच गए जहां एक फैमिली फंक्शन चल रहा था इसी दौरान पीड़ित लोगों ने ठग गौरव को पकड़कर छित्तरपरेड की और पैसे लौटाने के लिए कहा। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आपस में लड़ रहे दोनो पक्षों को शांत करवाया। युवकों ने आरोप लगाया कि गौरव ने कनाडा भेजने के नाम पर उनके साथ लाखों रुपए की ठगी की है। ट्रैवल एजेंट ने कनाडा का वीजा लगवाने के नाम पर पैसे अपने और अपनी माता के खाते में डलवाए थे। जिसकी सारी डिटेल उनके पास है।





ठगी के आरोपी का फर्जी पहचान पत्र दिखाता युवक

ठगी का शिकार हुए युवकों ने अपने मोबाइल में गौरव का विजिटिंग कार्ड दिखाते हुए कहा कि ट्रैवल एजेंट अपने आप को कनाडा की ऐंबैसी का इमिग्रेशन अधिकारी बताता था। युवकों ने कहा कि ट्रैवल एजेंट गौरव ने उन्हें कहा था कि वह वीजा सेक्शन में ही काम करता है और उनके वीजा लगवाकर उन्हें कनाडा भिजवा देगा।

आपबीती सुनाते युवक

युवकों ने आरोप लगाया कि गौरव ने उनके साथ ठगी की है। कनाडा का वीजा लगवाने के नाम पर पैसे लेने के बाद उसने अपने फोन बंद कर लिए। ठग एजेंट ने 25 हजार, 50 हजार किश्तों में लेकर करीब दो-दो लाख रुपए तीन युवकों से अपने और अपनी माता के खाते में जमा करवाए थे। युवकों ने कहा कि पिछली क्रिसमस पर तथाकथित ट्रैवल एजेंट ने उन्हें वीजा का आश्वासन दिया था। वह पिछले एक साल से इसे ढूंढते आ रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों से शिकायत लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है। 

ठगी का शिकार हुए युवक मौके पर शिकायत लिखते हुए