Latest news
पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि विज्ञापन माफिया की कमर तोड़ने के लिए पूर्व ज्वाईट कमिशनर जय इंदर सिंह ने कायम की थी मिसाल, अब तो सिर... पंजाब लोकल बॉडी मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर को मिला "नाकामी" का मिला ईनाम, एक साल दौरान कोई सुधार नही... सूर्या एनक्लेव में गुंडागर्दी का मामला- युवक का हाथ काटने वाले आरोपी आशीष का मिला 4 दिन का रिमांड जालन्धर नार्थ हल्के से आप नेता के करीबी ने महिला नेत्री को दी बड़ी ऑफर, खुद को मंत्री लालजीत सिंह भु... भ्रष्टाचार पर वार, पंजाब सरकार ने एक साल में 300 अधिकारियों को जेल में डाला, आगे भी जारी रहेगा अभिया... जालन्धर- बस्ती दानिशमंदा में अंगुराल टेलीकॉम में घुस कर गुंडागर्दी, 50 हजार की लूट जालन्धर-धीणा में बन रही 40 अवैध दुकानों को लेकर निगम दफ्तर में हंगामा, कमिशनर के खिलाफ फूटा आरटीआई ए... पंजाब पुलिस की बड़ी कारवाई,15 दुकानदारों के खिलाफ FIR दर्ज, छापेमारी शुरु, सभी आरोपी दुकानें बंद कर ... जालन्धर सैंट्रल हल्के में चौथी जगह टूटी अवैध बिल्डिंग को लगी सील, कमिशनर अभिजीत कपलिश के खिलाफ सीएम ...

जालन्धर – गर्मी से पहले पानी की किल्लत ने मचाई तबाही, छोटे बच्चों को साथ लेकर सड़कों पर उतरे लोग

जालन्धर (रोजाना पोस्ट) शहर में गर्मी की दस्तक के साथ ही पानी की किल्लत शुरु हो गई है। संतोखपुरा इलाके के लोगों निगम के खिलाफ सड़कों पर उतर कर जमकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि यहां पिछले 15-20 दिनों से पानी नहीं आ रहा कई बार शिकायतें भी की गई मगर निगम की ओर से कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आ रहा  और न ही फाल्ट ठीक किया जा रहा है मजबूरन आज सड़कों को जाम कर निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। सड़क जाम करने वालों में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे। उन्होंने कई घंटे तक ट्रैफिक रोके रखा जिससे लोगों को परेशानी हुई।





लोगों का आरोप है कि करीब 15 से 20 दिन से इलाके में पानी की सप्लाई रुकी हुई है। कई बार नगर निगम को शिकायत दी लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने कहा कि करीब 15 20 दिन से वह दूसरे इलाकों से पानी रानी को मजबूर है और इस वजह से उनकी दिनचर्या बिगड़ गई है। उन्होंने कहा कि बच्चों की परीक्षा शुरू हो गई है लेकिन सुबह को खाना बनाने के लिए भी पानी नहीं होता। जिन्होंने काम पर जाना होता है उनको भी मुश्किल झेलनी पड़ रही है। इस वजह से उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा है।