जालन्धर – गर्मी से पहले पानी की किल्लत ने मचाई तबाही, छोटे बच्चों को साथ लेकर सड़कों पर उतरे लोग
जालन्धर (रोजाना पोस्ट) शहर में गर्मी की दस्तक के साथ ही पानी की किल्लत शुरु हो गई है। संतोखपुरा इलाके के लोगों निगम के खिलाफ सड़कों पर उतर कर जमकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि यहां पिछले 15-20 दिनों से पानी नहीं आ रहा कई बार शिकायतें भी की गई मगर निगम की ओर से कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आ रहा और न ही फाल्ट ठीक किया जा रहा है मजबूरन आज सड़कों को जाम कर निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। सड़क जाम करने वालों में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे। उन्होंने कई घंटे तक ट्रैफिक रोके रखा जिससे लोगों को परेशानी हुई।







लोगों का आरोप है कि करीब 15 से 20 दिन से इलाके में पानी की सप्लाई रुकी हुई है। कई बार नगर निगम को शिकायत दी लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने कहा कि करीब 15 20 दिन से वह दूसरे इलाकों से पानी रानी को मजबूर है और इस वजह से उनकी दिनचर्या बिगड़ गई है। उन्होंने कहा कि बच्चों की परीक्षा शुरू हो गई है लेकिन सुबह को खाना बनाने के लिए भी पानी नहीं होता। जिन्होंने काम पर जाना होता है उनको भी मुश्किल झेलनी पड़ रही है। इस वजह से उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा है।

