जालन्धर – मकसूदां मंडी में ट्रांस्पोर्टरों का फूटा गुस्सा, गेट बंद कर लगाया धरना, ठेकेदार सहित पंजाब सरकार खिलाफ नारेबाजी
अनिल वर्मा -जालंधर मकसूदां मंडी में पार्किंग की पर्ची को लेकर चल रहे विवाद ने आज विकराल रूप धारण कर लिया है यहां ट्रांस्पोर्टरों ने मंडी के दोनो एंट्री गेट पर धरना लगा कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी है। आरोप है कि मंडी के अंदर वाहनों की पार्किंग के लिए कोई जगह नहीं है और ठेकेदार वाहन के हर चक्कर के बदले मोटी फीस वसूल रहा है जबकि पार्किग पर्ची 12 घंटे के लिए मान्य है यही नहीं ठेकेदार सपोर्टरों का कहना है कि मंडी में एंट्री के लिए जो सरकार ने रेट तय किए हैं उनसे 3 से लेकर 4 गुणा रेट वसूले जा रहे हैं। पूछने पर ठेकेदार के लोग वाहन चालकों के साथ मारपीट करते हैं।सरकार की मंडी बोर्ड ठेकेदार के माध्यम से गुंडा टैक्स वसूल रहा है।





धरने पर बैठे ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि मंडी में आने वाले छोटे वाहनों की 40-50 की जगह 100 रुपए बड़े वाहनों की 100-125 की जगह 300 रुपए की पर्ची काटी जा रही है। ट्रांसपोर्टरों ने आरोप लगाया कि गेट पर वाहनों की एंट्री फीस को लेकर कोई बोर्ड या रेट लिस्ट नहीं लगी हुई है। मनमर्जी से वसूली की जा रही है। उनका कहना है कि गाड़ी को मंडी में माल मिले या न मिले, लेकिन पहले पैसे देकर एंट्री करनी पड़ती है।





