Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

जालंधर : Test Drive दौरान “आग का गोला” बनी RANGE ROVER, चार लोग थे सवार , देखे फिर क्या हुआ ?

रोज़ाना पोस्ट 





fire in range rover car during test drive at jalandhar पंजाब में जालंधर-अमृतसर हाईवे पर विधिपुर के पास शुक्रवार देर रात एक रेंज रोवर कार बीच हाईवे में ही आग का गोला बन गई। धुंआ उठते देखकर कार सवार तुरंत उतरे और अपनी जान बचाई। इसके बाद देखते ही देखते कार पूरी तरह आग की लपटों से घिर गई। गोरायां निवासी जतिंदर सिंह जालंधर के विधिपुर में रेंज रोवर गाड़ी को बेचने के लिए लाए हुए थे। जिन्हें कार बेचनी थी, जतिंदर उन्हें टेस्ट ड्राइव के लिए ले गए थे, लेकिन टेस्ट ड्राइव के दौरान ही चलती कार में आग लग गई।

 

जब कार को आग लगी उस वक्त में चार लोग रॉबिन, जतिन, रिशु और करमवीर कार में सवार थे। विधिपुर के पास कार में सवार चारों लोगों को पहले धुआं निकलने और गाड़ी के भीतर जलने की स्मैल आई। लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद कार के इंजन से आग की लपटें निकलनी शुरू हो गईं तो उन्होंने तुरंत गाड़ी को हाईवे पर साइड में लगाया और चारों कार से निकलकर भाग खड़े हुए। देखते ही देखते मिनटों में कार ने आग पकड़ ली।

 

हाईवे पर कार को आग लगते देख लोगों का हुजुम लग गया। लोगों ने मिट्टी पानी से आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन जैसे-जैसे लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, वह बढ़ती ही चली गई। लोगों ने इसी दौरान फायर ब्रिगेड को भी फोन कर दिया। मौके पर करतारपुर फायर ब्रिगेड के एसएफओ जतिंदर कुमार गाड़ी लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक कार स्वाहा हो चुकी थी। फायर कर्मियों ने पानी की बौछारें मारकर आग बुझाई।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिनटों में कार आग की लपटों से घिर गई थी। आग जब अपने चरम पर थी तो उसमें एक जोरदार धमाका भी हुआ था। धमाका शायद फ्यूल टैंक में आग के कारण गैस बनने के कारण हुआ था। शुक्र है कि गाड़ी में सवार लोग बच गए। यदि गाड़ी के लॉक न खुलते तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था। जानकारों का कहना है कि कार पेट्रोल पर थी औऱ इसमें आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारियों ने फ्यूल पाइप को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे आग भड़कती चली गई।