Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

जालन्धरः कांग्रसियों की शह पर बनी सभी अवैध इमारतों की हिट लिस्ट तैयार,कर देररात वैस्ट तथा सैंट्रल हल्के में निगम की बड़ी कारवाई, कई अवैध इमारतें सील

अनिल वर्मा- नगर निगम की ज्वाईंट कमिशनर शिखा भगत  को बिल्डिंग विभाग के कमान सौंपने के बाद शहर में अवैध निर्माण करने वालों के नींद उड़ गई है। बिल्डिंग विभाग इन दिनों अवैध इमारतों को रात के समय सील कर रहा है तांकि राजनीतिक दबाव बिना कारवाई की जा सके। अवतार नगर के तहत बिना मंजूरी बनी इमारत में चल रहे सेखड़ी अस्पताल की बिल्डिंग को देररात सील किया गया है। इस बिल्डिंग के सील करने से पहले मालिकों को नोटिस भी भेजे गए थे, मगर जिस इमारत में अस्पताल चलाया जा रहा था उसका नक्शा पास नहीं था। यह अस्पताल कांग्रेसी नेता की शह पर बनाया गया था कई शिकायतें मिलने के बाद भी बिल्डिंग विभाग इस अस्पताल के खिलाफ कारवाई नहीं कर पाया। सत्ता परिवर्तन होने के बाद अब कांग्रेसियों की शह पर बनी अवैध इमारतें बिल्डिंग विभाग की हिट लिस्ट में आ चुकी है।





सीलंबदी का काम करते कर्मचारी

इसी तरह से मंडी रोड पर लक्ष्मी सिनेमा के पास नगर निगम की टीम ने एक गोदाम को भी सील किया है। माार्केट में बनाए गए गोदाम को भी तोड़फोड़ कर मॉडिफाई किया गया था। इसकी शिकायत नगर निगम में आई थी। निगम के अधिकारियों ने पहले शिकायत पर मौके का मुआयना करवाया। इसके बाद यह कन्फर्म होने पर कि नियमों का उल्लंघन किया गया है। इस पर देर रात सीलबंदी का कार्रवाई की गई है।

मंडी रोड पर गोदाम को सील करते बिल्डिंग ब्रांच के कर्मचारी

इसी तरह से नगर निगम के अधिकारियों ने जालंधर सेंट्रल से पूर्व विधायक राजिंदर बेरी के खासमखास पाली को भी अवैध रूप से रिहायशी भवन को कॉमर्शियल भवन में बदलने पर नोटिस जारी किया गया है। निगम के अधिकारियों ने बताया कि पाली ने 20 ओल्ड जवाहर नगर में रिहायशी भवन को पेइंग गेस्ट (पीजी) में बदल दिया है। वहां पर कॉमर्शियल गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इसका नोटिस भेज कर उनसे जवाब मांगा गया है। यदि तय समय में जवाब ना मिला तो नगर निगम इस पीजी को सील कर बंद कर सकता है।