जालंधर :परगट, कालिया, बावा हेनरी ने भरे पर्चे, कुल 46 प्रत्याशी मैदान में कूदे, अब दो दिन रहेगी मारामारी
जालंधर जिले में अभी तक 46 प्रत्य़ाशी चुनावी दंगल में उतरने का दंभ भर चुके हैं। नामांकन के चौथे दिन जालंधर के नौ विधानसभा क्षेत्रों से 28 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किए। सबसे ज्यादा नामांकन आज जालंधर शहर की सीटों पर दाखिल हुए। आज फ़िल्लौर में 5, नकोदर में 2, शाहकोट में 4, करतारपुर में 2, जालंधर पश्चिमी में 1, जालंधर केंद्रीय में 2, जालंधर उत्तरी में 4, जालंधर छावनी में 6 और आदमपुर में 2 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।




विधान सभा हलका फ़िल्लौर में पीपलज़ पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की तरफ से मुल्क राज, नेशनलिस्ट जस्टिस पार्टी की तरफ से रौणकी राम, आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रेम कुमार और कुलविन्दर कुमारी, शिरोमणी अकाली दल (अ) की तरफ से सुरजीत सिंह ने नामज़दगी पत्र दाख़िल किये।
इसी तरह विधान सभा हलका नकोदर में बहुजन समाज पार्टी (अम्बेडकर) की तरफ से हरप्रीत सिंह और भारतीय जन जागृति पार्टी की तरफ से दिलबाग सिंह ने नामांकन पत्र दाख़िल किये। विधान सभा हलका शाहकोट से आम आदमी पार्टी की तरफ से रत्न सिंह और रणजीत कौर ने पत्र भरा। शिरोमणि अकाली दल (अ) की तरफ से सुलक्खण सिंह और परमजीत सिंह की तरफ से नामांकन पत्र भरे गए।





