जालंधर – शरारती तत्वों ने लम्बा पिंड सड़क पर खड़ी आधा दर्जन कारों के शीशे तोड़े, शिकायत दर्ज
अनिल वर्मा




जालंधर के लंबा पिंड चौक में देर रात आधा दर्जन करों के शीशे तोड़ने का मामला सामने आया है। देर रात अज्ञात व्यक्तियों ने चड्ढा स्वीट्स के नजदीक सड़क पर खड़ी करीब 5 गाड़ियों के शीशे ईट मारकर तोड़ दिए। वारदात की घटना वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे में एक युवक दिखाई दे रहा है फिलहाल अभी पुलिस जांच कर रही है।
गाड़ियों के हुए नुक्सान में बाद एक कार के मालिक राहुल शर्मा ने बताया कि रोजाना की तरह कल रात भी उन्होंने अपनी गाड़ी पार्क की थी और करीबन हम पांच लोग यहां पर रोजाना ही गाड़ी पर करते हैं आज सुबह करीब 5:30 बजे गाड़ी साफ करने पहुंचा तो देखा कि सभी गाड़ियों के शीशे टूटे हुए थे। यह किसी एक व्यक्ति का काम लगता है पास में पड़ी इंटे उठा कर ही गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं।
थाना रामामंडी में पीड़ित ने करवाया मामला दर्ज
मौके पर पहुंचे थाना रामामंडी के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि लंबा पिंड रोड पर कुछ गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं जब मौके पर जाकर देखा तो करीब 5 गाड़ियों के शीशे तोड़े हुए थे गाड़ियों के मालिक की कम्पलेंट ले ली है जिसके बाद जो बनती कार्रवाई की जाएगी वहीं पास में बैंक है जिसमें सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं उनको खंगाला जाएगा और आरोपी की पहचान की जाएगी।





