Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

जालन्धरः दुकानदारों के मामूली विवाद ने लिया भयानक रुप,डीसीपी नरेश डोगरा के खिलाफ ही दर्ज हुई FIR, पढ़े पूरी खबर

रोजाना पोस्ट





शास्त्री मार्किट चौक में देर रात 2 दुकानदारों में विवाद हो गया था जिसके बाद एक पक्ष ने सेंट्रल से आप विधायक दायक रमन अरोड़ा को फोन कर मामले की सूचना दी। वही मौके पर पहुंचे डीसीपी नरेश डोगरा और विधायक रमन अरोड़ा की इस मामले को लेकर बहस हो गई। शास्त्री मार्किट में झगड़ा सामान रखने को लेकर शुरु हुआ था। इसके बाद इसने मारपीट का रूप ले लिया। इस झगड़े में तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

👉🏻 कोरोना वैक्सीन की एक डोज़ लेने के बाद हुआ डीसीपी नरेश डोगरा को कोरोना*  *👉🏻 पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻* – Headline Express

दुकान के झगड़े को लेकर हुई मारपीट के बाद पुलिस ने अपने ही डीसीपी कानून व्यवस्था नरेश डोगरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 इरादा कत्ल और जाति सूचक शब्द बोलने पर SC/ST एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अपने अधिकारी के खिलाफ मामला जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा के दखल देने पर दर्ज किया है। थाने में रात को विधायक, रमन अरोड़ा के साथ वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल भी मौजूद थे।  बताया जा रहा है कि जिन दो दुकानदारों के बीच झगड़ा हुआ उनमें से एक का पक्ष विधायक रमन अरोड़ा ले रहे थे जबकि दूसरे दुकानदार को डीसीपी नरेश डोगरा अपना भांजा बता रहे थे।

दोनों का आपसी विवाद खत्म करने के लिए सेंट्रल टाउन में ही एक कार्यालय में विधायक के समर्थक और डीसीपी डोगरा व उनके समर्थक इकट्ठा हुए थे। यहां पर ही विधायक के समर्थकों की डीसीपी के साथ बहस हो गई। इसी बीच दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में विधायक समर्थक राहुल, सन्नी और उमेश घायल हुए हैं। इन्हें तुरंत प्रभाव से सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। 

 

वहीं मामला दर्ज करने के लिए भी पुलिस भी आपस में कशमकश चलती रही, लेकिन सीपी गुरशरण सिंह के आदेश पर डीसीपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए थाने में डीसीपी इन्वेस्टिगेशन जसकिरणजीत सिंह तेजा पहुंचे। जिन लोगों के साथ मारपीट हुई, उनके बयानों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। डीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा ने कहा कि अभी तक जो लोग मारपीट में घायल हुए हैं, अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी मेडिकल लीगल रिपोर्ट अभी तक उन्हें नहीं मिली है। फिलहाल मामला बयानों पर दर्ज किया है। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। अभी सिर्फ पर्चा दर्ज किया गया है।