जालन्धर – लोजी पै गया आप दे MLA दा नगर निगम दी यूनियन नाल पंगा, हड़ताल दी दित्ती चेतावनी
अनिल वर्मा




पंजाब में जिस तरह भारी बहुमत से जनता ने आम आदमी पार्टी को बहुमत देकर जीत दिलाई है उसी तरह जनता की उम्मीदों पर खरे उतरने के लिए कई विधायक भी उतावले हैं। इसी उतावलेपन के कारण कई जगह विधायकों द्वारा सरकारी मुलाजिमों के साथ बरते जा रहा व्यवहार के कारण मुलाजिमों में भी रोष पैदा होना शुरु हो चुका है।
ताजा मामला जालन्धर से है यहां नगर निगम के ओएंडएम विभाग में तैनात जेई तथा सीवरमैन के साथ आम विधायक के भाई द्वारा गल्त व्यवहार किया गया और अपने हल्के में चल रहे सरकारी कामों का रिकार्ड मांगा गया जब जेई ने रिकार्ड संबंधि स्पष्टीकरण दिया तो विधायक का भाई गुस्से में आ गया और दोनो मुलाजिमों को काफी बुरा भला कहा।
इस मामले में आज नगर निगम की यूनियन ने आम आदमी पार्टी के विधायकों के खिलाफ कमिशनर करनेश शर्मा को मांग पत्र सौंपा और कहा कि वह किसी भी विधायक द्वारा बुलाई गई मीटिंग में तब तक नहीं जाएगे जब तक बैठक में कमिशनर या एडिशनल कमिशनर नहीं होंगे तथा सरकारी रिकार्ड तथा काम संबंधि किसी भी तरह की ज्वाबदेही के लिए कमिशनर से ही बात की जाए नहीं तो यूनियन को मजबूरन काम ठप्प करना पड़ेगा। इस दौरान बैठक में सुपरीडैंट मंदीप सिंह, बंटू सभ्रवाल,विनोद गिल, सचिन बत्रा आदि उपस्थित थे।





