Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

जालन्धर- बस्ती दानिशमंदा में अंगुराल टेलीकॉम में घुस कर गुंडागर्दी, 50 हजार की लूट

रोजाना पोस्ट पंजाब में जालंधर वेस्ट के तहत आती बस्ती दानिशमंदा में देर रात जमकर गुंडागर्दी हुई। दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों के सिर फटे हैं। दानिशमंदा गली में कबूतरबाजी की पुरानी रंजिश को लेकर युवकों ने पहले एक दुकान पर हमला बोला उसके बाद जमकर ईंटें बरसाईं। इसमें लोगों के गली में खड़े दोपहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। बस्ती दानिशमंदा में अंगुराल टेलीकॉम के नाम से दुकान करने वाले युवक मयंक ने बताया कि उन्हीं के मोहल्ले में रहने वाले बासू भगत, विन्नी भगत और मणि नामक युवक उसकी दुकान में घुसे। मणि ने उसकी दुकान में तोड़फोड़ की और गल्ले से 50 हजार रुपए निकाल कर ले गया। इसके साथ ही उन्होंने उनके साथ मारपीट की। एक युवक के सिर पर तेजधार हथियार से हमला किया।





दानिशमंदी में इकट्ठा हुए मोहल्ला निवासी
गली में बिखरी ईंटें।

मयंक ने कहा कि जिस युवक के सिर पर चोट आई है उसे सिविल अस्पताल में भेजा गया है। मोहल्ले में गुंडागर्दी करने वालों ने जमकर ईंटें भी बरसाई। लोगों के घरों के बाहर खड़े दोपहिया वाहन तोड़ डाले। मोहल्ले में हमला करने वाले युवकों ने जमकर दहशत मचाई। मयंक ने बताया कि जिन्होंने हमला किया उनकी कबूतरबाजी को लेकर पुरानी रंजिश थी।

विक्रम जिसका अराजक तत्वों ने तेजधार हथियार से हमला कर सिर फोड़ दिया।

इसी तरह से एक विक्रम नामक युवक का दानिशमंदा में घर से बाहर बुलाकर सिर फोड़ डाला। परिवार इंसाफ के लिए रात को थाना डिवीजन नंबर 5 में जा पहुंचा। परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनके शहर में दो घर हैं। एक पुराना घर बस्ती दानिशमंदा में है और नया घर उजाला नगर में हैं। उनका बेटा विक्रम पुराने घर की छत पर था। इसी दौरान मोहल्ले के ही दीपू, मंगी ने फोन करके दानिशमंदा अड्डे पर बुलाया। विक्रम के भाई विशाल ने बताया कि दोनों के साथ कुछ युवक और भी थे। उन्होंने विक्रम पर दातरों से हमला कर दिया। उसका सिर फोड़ दिया। विशाल ने बताया कि जिन युवकों ने हमला किया है वह पहले भी विक्रम को धमकियां देते थे।