जालन्धर- रिटायरमैंट पार्टी में शामिल होने के लिए मुलाजिमों ने नगर निगम को लगाया ताला, 4 विभागों के 80 हुए शामिल, काम प्रभावित
अनिल वर्मा




नगर निगम के टाउन प्लानिंग विभाग मेे तैनात महिला कलर्क हरविंदर कौर आज रिटायर हो रही है जिसकी खुशी में उन्होने बीएसएफ चौंक में स्थित होटल अंबैस्डर में एक आलीशान पार्टी रखी है। इस पार्टी में निगम के चार विभागों के मुलाजिमों को शामिल होने का न्यौता दिया गया था जिसके बाद आज सुबह से ही ज्यादातर मुलाजिम नगर निगम में अपनी हाजिरी लगाकर सीधे होटल पहुंच गए। पार्टी में शामिल एक मुलाजिम ने बताया कि यहां नगर निगम के टाउन प्लानिंग विभाग, तहबाजारी विभाग, प्राप्टी टैक्स, विज्ञापन शाखा सहित ज्वाईट कमिशनर सुखजिंदर सिंह के दफ्तर से भी मुलाजिम शामिल थे।
मुलाजिमों की संख्या करीब 80 बताई जा रही है जबकि ये सारे मुलाजिम निगम के रिकार्ड में ड्यूटी पर तैनात थे। इस पार्टी के चलते निगम के कई विभागों में काम करवाने आए लोगों को बेहद परेशान होकर वापिस लोटना पड़ा। सबसे अधिक काम टाउन प्लानिंग विभाग में प्रभावित हुआ जहां एक भी मुलाजिम नहीं था।





