Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

जालन्धर- पानी को लेकर दर्जनों कालोनियोंं में त्राही त्राही, कई दिनों से स्पलाई बंद, निगम के हाथ खड़े

अनिल वर्मा- पिछले कई दिनों से जालन्धर की कई कालोनियों में पानी की स्पलाई को लेकर त्राही त्राही मची हुई है मगर निगम प्रशासन यहां पानी की स्पलाई सुचारू करवा पाने में पूरी तरह से फेस साबित हो रहा है। कई कालोनियां ऐसी है जहां डेढ़ महीने से पानी नहीं आ रहा लोग पानी के टैंकर लेकर गुजारा कर रहे हैं यही नहीं आम आदमी पार्टी से विभिन्न वार्डों से टिकट के दावेदार भी लोगों की सम्सया सुनने के लिए नजर नहीं आ रहे। पठानकोट रोड पर स्थित रेरू, बचिंत नगर, हरगोबिंद नगर, गुरु नानकपुरा, अजीत नगर, बलदेव नगर, उपकार नगर में पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप्प है।





No water supply for most of Pune on Jan 5; check list of affected areas here | Pune News, Times Now

यहां लोग पानी पीने के लिए 20 रुपये कीमत का वाटर कूलर खरीद रहे हैं। लोगों का आरोप है कि नगर निगम में कई बार शिकायत दर्ज करवा चुके हैं मगर वहां कोई भी अधिकारी बात सुनने के लिए तैयार नहीं और निचले स्तर के कर्मचारी अपनी कुर्सी पर नहीं बैठते जिसके चलते कई बार निगम के चक्कर काट रहे हैं मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही। गर्मी के चलते निगम प्रशासन हर बार दोपहर को भी पानी की स्पलाई शुरु करता था जिससे लोगों को काफी राहत मिलती थी मगर इस बार निगम में मेयर का कार्यकाल खत्म होने तथा पार्षदों की दखअंदाजी न होने के चलते अफसरशाही पूरी तरह बेलगाम हो चुकी है और कोई भी अधिकारी जिम्मेदारी से ड्य़ूटी करता दिखाई नहीं दे रहा।