जालन्धर- पानी को लेकर दर्जनों कालोनियोंं में त्राही त्राही, कई दिनों से स्पलाई बंद, निगम के हाथ खड़े
अनिल वर्मा- पिछले कई दिनों से जालन्धर की कई कालोनियों में पानी की स्पलाई को लेकर त्राही त्राही मची हुई है मगर निगम प्रशासन यहां पानी की स्पलाई सुचारू करवा पाने में पूरी तरह से फेस साबित हो रहा है। कई कालोनियां ऐसी है जहां डेढ़ महीने से पानी नहीं आ रहा लोग पानी के टैंकर लेकर गुजारा कर रहे हैं यही नहीं आम आदमी पार्टी से विभिन्न वार्डों से टिकट के दावेदार भी लोगों की सम्सया सुनने के लिए नजर नहीं आ रहे। पठानकोट रोड पर स्थित रेरू, बचिंत नगर, हरगोबिंद नगर, गुरु नानकपुरा, अजीत नगर, बलदेव नगर, उपकार नगर में पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप्प है।




यहां लोग पानी पीने के लिए 20 रुपये कीमत का वाटर कूलर खरीद रहे हैं। लोगों का आरोप है कि नगर निगम में कई बार शिकायत दर्ज करवा चुके हैं मगर वहां कोई भी अधिकारी बात सुनने के लिए तैयार नहीं और निचले स्तर के कर्मचारी अपनी कुर्सी पर नहीं बैठते जिसके चलते कई बार निगम के चक्कर काट रहे हैं मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही। गर्मी के चलते निगम प्रशासन हर बार दोपहर को भी पानी की स्पलाई शुरु करता था जिससे लोगों को काफी राहत मिलती थी मगर इस बार निगम में मेयर का कार्यकाल खत्म होने तथा पार्षदों की दखअंदाजी न होने के चलते अफसरशाही पूरी तरह बेलगाम हो चुकी है और कोई भी अधिकारी जिम्मेदारी से ड्य़ूटी करता दिखाई नहीं दे रहा।





