जालन्धर- गन कल्चर पर प्रशासन का बड़ा वार, वैरीफिरेशन दौरान 538 असला लाईलैंस किए रद्द, पढ़े पूरी खबर
रोजाना पोस्ट – पंजाब के जालंधर में प्रशासन ने गन कल्चर पर बड़ा प्रहार करते हुए वैरीफिकेशन के बाद 538 असला लाईसैं स रद् कर दिए हैं जो लोग अपनी झूठी शान के लिए हथियारों के लाइसेंस लेकर प्रदर्शन करते थे उनके लिए यह सबक है कि अब जालन्धर में बिना कारण असला लाईसैंस नहीं जारी किया जाएगा। 538 में से 362 आर्म्स लाइसेंस नवीनीकरण प्रक्रिया के दौरान नेगेटिव पुलिस रिपोर्ट पर रद्द किए गए हैं, जबकि शेष 176 लाइसेंस विभिन्न कारणों से जिला प्रशासन ने रद्द किए है। जिले में कई आर्म्स लाइसेंस ऐसे थे जिनके धारक खुद विदेश में थे और उनके हथियार को कोई और इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस वैरिफिकेशन में ऐसे भी मामले सामने आए कि जिस व्यक्ति के नाम पर हथियार बना था वह मर चुका है और उसके लाइसेंसी हथियार को कोई और प्रयोग कर रहा है।




कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी
आर्म्स लाइसेंस को लेकर सख्ती करते हुए डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। डीसी ने कहा कि सरकार आदेश पर आर्म्स लाइसेंसों की समीक्षा की थी, जिसके बाद इन लाइसेंसों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कानून किसी को भी अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।





