Latest news
पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि विज्ञापन माफिया की कमर तोड़ने के लिए पूर्व ज्वाईट कमिशनर जय इंदर सिंह ने कायम की थी मिसाल, अब तो सिर... पंजाब लोकल बॉडी मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर को मिला "नाकामी" का मिला ईनाम, एक साल दौरान कोई सुधार नही... सूर्या एनक्लेव में गुंडागर्दी का मामला- युवक का हाथ काटने वाले आरोपी आशीष का मिला 4 दिन का रिमांड जालन्धर नार्थ हल्के से आप नेता के करीबी ने महिला नेत्री को दी बड़ी ऑफर, खुद को मंत्री लालजीत सिंह भु... भ्रष्टाचार पर वार, पंजाब सरकार ने एक साल में 300 अधिकारियों को जेल में डाला, आगे भी जारी रहेगा अभिया... जालन्धर- बस्ती दानिशमंदा में अंगुराल टेलीकॉम में घुस कर गुंडागर्दी, 50 हजार की लूट जालन्धर-धीणा में बन रही 40 अवैध दुकानों को लेकर निगम दफ्तर में हंगामा, कमिशनर के खिलाफ फूटा आरटीआई ए... पंजाब पुलिस की बड़ी कारवाई,15 दुकानदारों के खिलाफ FIR दर्ज, छापेमारी शुरु, सभी आरोपी दुकानें बंद कर ... जालन्धर सैंट्रल हल्के में चौथी जगह टूटी अवैध बिल्डिंग को लगी सील, कमिशनर अभिजीत कपलिश के खिलाफ सीएम ...

जालन्धर- गन कल्चर पर प्रशासन का बड़ा वार, वैरीफिरेशन दौरान 538 असला लाईलैंस किए रद्द, पढ़े पूरी खबर

रोजाना पोस्ट – पंजाब के जालंधर में प्रशासन ने गन कल्चर पर बड़ा प्रहार करते हुए वैरीफिकेशन के बाद 538 असला लाईसैं स रद् कर दिए हैं जो लोग अपनी झूठी शान के लिए हथियारों के लाइसेंस लेकर प्रदर्शन करते थे उनके लिए यह सबक है कि अब जालन्धर में बिना कारण असला लाईसैंस नहीं जारी किया जाएगा। 538 में से 362 आर्म्स लाइसेंस नवीनीकरण प्रक्रिया के दौरान नेगेटिव पुलिस रिपोर्ट पर रद्द किए गए हैं, जबकि शेष 176 लाइसेंस विभिन्न कारणों से जिला प्रशासन ने रद्द किए है। जिले में कई आर्म्स लाइसेंस ऐसे थे जिनके धारक खुद विदेश में थे और उनके हथियार को कोई और इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस वैरिफिकेशन में ऐसे भी मामले सामने आए कि जिस व्यक्ति के नाम पर हथियार बना था वह मर चुका है और उसके लाइसेंसी हथियार को कोई और प्रयोग कर रहा है।





पंजाब में गन कल्चर पर सरकार का बड़ा एक्शन, 9 दिन में 900 हथियारों के लाइसेंस  रद्द - governments big action on gun culture in punjab 900 arms licenses  canceled in 9 days – News18 हिंदी

कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी
आर्म्स लाइसेंस को लेकर सख्ती करते हुए डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। डीसी ने कहा कि सरकार आदेश पर आर्म्स लाइसेंसों की समीक्षा की थी, जिसके बाद इन लाइसेंसों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कानून किसी को भी अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।