जालन्धर- मामूली चिंगारी ने चंद मिंटो में राख कर दी दुकान,इलाके में हड़कंप
जालन्धर –संघा चौंक में रूई की पिंजाई करने की दुकान में उस वक्त आग लग गई जब एक मामूली चिंगारी रूई की रजाई पर गिरी देखते ही देखते आग पूरी दुकान में फैल गई घटना की सूचना तुरंत फायर बिग्रेड विभाग को दी गई मगर दो घंटे तक कोई भी नहीं पहुंचा जिसके बाद आसपास के दुकानदारों ने बाल्टिंया भर भर कर आग पर काबू पाने की कोशिश की मगर तब तक सब कुछ खाक हो चुका था।








