राजनीती की चाल में कोटली को मिली केपी से शह, कुछ ही देर बाद मिलेगी मात !
- दो सीटें रिव्यू पर लगी, आज 12 बजे होगी घोषणा
अनिल वर्मा
आदमपुर और खडूर साहिब की सीट पर कांग्रेस के लिए बढ़ते विवाद के बाद दोनो सीटें रिव्यू के लिए रखी गई है। आज दोनो सीटों पर प्रत्याशी बदले जाने की पूरी संभावना है। यहां आदमपुर हल्के से महिन्दर सिंह केपी को सुखविंदर सिंह कोटली की जगह टिकट दिया जाएगा। इसके लिए आज 12 बजे घोषणा हो सकती है।




वहीं श्री खडूर साहिब से रमनजीत सिक्की आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। यहां जसबीर सिंह डिंपा अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे हैं।





