गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन, बैलगाड़ी दौड़, कबड्डी, वॉलीबाल व कुश्ती के मुकाबले होंगे रोचक- रसीवर ओंकार सिंह संघा
जालन्धर/अनिल वर्मा तल्हण में स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन किया जा रहा है इस संबधि जानकारी देते हुए गुरुद्वारा तल्हण साहिब के रसीवर कम नायब तहसीलदार (आदमपुर) स. ओंकार सिंह संघा ने बताया कि मेले सबंधि लगभग सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं मेले दौरान वार्षिक टूर्नामैंट की शुरुआत में 16 जून को बैलगाड़ी दौड़ मुकाबले से शुरु होगी, 17 व 18 जून को कबड्डी, वॉलीबाल व कुश्ती के मुकाबले करवाए जाएंगे।




बैलगाड़ी मुकाबले में विजेता खिलाड़ियों को नगद ईनाम दिए जाएंगे इसी तरह कबड्डी, वालीबाल व कुश्ती के मुकाबलों में विजेता खिलाड़ियों को 11 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक नगद ईनाम दिए जाएंगे। वहीं गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह में अखंड साहिब के पाठ रखवाए जाएंगें व ढाडी जत्थों द्वारा कीर्तन दरबार सजाए जाएंगें। गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर बलजीत सिंह ने बताया विदेश जाने की मुराद लेकर यहां हररोज सैंकड़ों श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचते हैं और गुरु साहिब को भेंट स्वरूप एक खिलौना जहाज चड़ाते हैं गुरु साहिब संगत की जल्द ही विदेश जाने की मुराद पूरी कर देतें हैं। यहां संगत शुकराने के लिए लगातार अखंड साहिब के पाठ रखवाती हैं।





