पंजाब में आप सरकार की बड़ी कारवाई,भ्रष्टाचार के आरोपों में सेहत मंत्री विजय सिंगला को किया बर्खास्त
अनिल वर्मा




पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम भगवंत मान ने आज भ्रष्टाचार के आरोपों में सेहत मंत्री डाक्टर विजय सिंगला को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को सिफारिश की है। सीएम मान कहा कि उन्हे पता चला था कि सेहत मंत्री अपने विभाग में हर खरीद टैंडर में से 1 प्रतिशत रिश्वत की मांग करते थे जिसकी जांच के बाद सभी आरोप सही पाए गए और आरोपों सबंधि डाक्टर विजय सिंगला ने भी आरोपों को सही माना।
सीएम मान ने कहा कि वह पंजाब में किसी भी आम आदमी पार्टी के नेता को किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं करने देंगे और न ही बर्दाशत करेंगे। कोई भी मामला सामने आने के बाद तथा आरोप साबित होने के बाद तुरंत कारवाई की जाएगी और किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।
बता दें कि सीएम मान के इस फैसले के बाद पंजाब के तमाम विधानसभा हल्कों में जीत हासिल कर चुके आम विधायकों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा रही है कहीं उनके द्वारा भ्रष्टाचार के मामले की कोई शिकायत सीएम मान तक पहुंच गई तो किसी भी वक्त विधायकी से हाथ धौना पड़ सकता है।
ताजा मामलों अनुसार सीएम मान पंजाब के कई विधायकों के हल्कों में अपनी टीमें भेजी है जोकि सीधा भगवंत मान को विधायक का रिपोर्टकार्ड सौंपेगी इस जांच में सरकारी अफसरों तथा आम जनता का भी फीडबैक मांगा जाएगा कि आखिर उनकी पार्टी का कोई नेता किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में तो लिप्त नहीं।
जालन्धर की बात की जाए तो यहां सबसे अधिक मलाईदार विभाग नगर निगम, जेडीए,सब रजिस्ट्रार दफ्तर, इम्प्रूमैंट ट्रस्ट, आबकारी विभाग हैं जहां विधायकों की सीधी नजर है। मिली जानकारी अनुसार इन विभागों को डील करने के लिए कई आप नेताओं की ओर से अलग अलग पीए भी रख लिए गए हैं जोकि सीधे अधिकारियों के साथ हररोज कोई न कोई काम करवाने के लिए संपर्क में रहते हैं।
ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਇੱਕ ਇਮਾਨਦਾਰ ਸਿਸਟਮ ਕਾਇਮ ਕਰਨ ਲਈ ਪੈਦਾ ਹੋਈ ਹੈ…@ArvindKejriwal ਜੀ ਨੇ ਹਮੇਸ਼ਾ ਕਿਹਾ ਕਿ ਭ੍ਰਿਸ਼ਟਾਚਾਰ ਨੂੰ ਬਰਦਾਸ਼ਤ ਨਹੀਂ ਕਰਾਂਗੇ ਭਾਵੇਂ ਕੋਈ ਆਪਣਾ ਹੋਵੇ ਜਾਂ ਬੇਗਾਨਾ।
ਸਿਹਤ ਮੰਤਰੀ ਖ਼ਿਲਾਫ਼ ਭ੍ਰਿਸ਼ਟਾਚਾਰ ਦੇ ਸਬੂਤ ਮਿਲਣ ‘ਤੇ ਤੁਰੰਤ ਬਰਖਾਸਤ ਕੀਤਾ..ਨਾਲ ਹੀ FIR ਦੇ ਆਦੇਸ਼ ਦਿੱਤੇ pic.twitter.com/Wkc5NUlW1v
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) May 24, 2022





