Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

पंजाब में आप सरकार की बड़ी कारवाई,भ्रष्टाचार के आरोपों में सेहत मंत्री विजय सिंगला को किया बर्खास्त

अनिल वर्मा





पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम भगवंत मान ने आज भ्रष्टाचार के आरोपों में सेहत मंत्री डाक्टर विजय सिंगला को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को सिफारिश की है। सीएम मान कहा कि उन्हे पता चला था कि सेहत मंत्री अपने विभाग में हर खरीद टैंडर में से 1 प्रतिशत रिश्वत की मांग करते थे जिसकी जांच के बाद सभी आरोप सही पाए गए और आरोपों सबंधि डाक्टर विजय सिंगला ने भी आरोपों को सही माना।

Meet AAP's Dr Vijay Singla, who sworn in as Minister in Bhagwant Mann-led  Cabinet today | India News | Zee News

सीएम मान ने कहा कि वह पंजाब में किसी भी आम आदमी पार्टी के नेता को किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं करने देंगे और न ही बर्दाशत करेंगे। कोई भी मामला सामने आने के बाद तथा आरोप साबित होने के बाद तुरंत कारवाई की जाएगी और किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।

 

बता दें कि सीएम मान के इस फैसले के बाद पंजाब के तमाम विधानसभा हल्कों में जीत हासिल कर चुके आम विधायकों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा रही है कहीं उनके द्वारा भ्रष्टाचार के मामले की कोई शिकायत सीएम मान तक पहुंच गई तो किसी भी वक्त विधायकी से हाथ धौना पड़ सकता है।

 

ताजा मामलों अनुसार सीएम मान पंजाब के कई विधायकों के हल्कों में अपनी टीमें भेजी है जोकि सीधा भगवंत मान को विधायक का रिपोर्टकार्ड सौंपेगी इस जांच में सरकारी अफसरों तथा आम जनता का भी फीडबैक मांगा  जाएगा कि आखिर उनकी पार्टी का कोई नेता किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में तो लिप्त नहीं।

 

जालन्धर की बात की जाए तो यहां सबसे अधिक मलाईदार विभाग नगर निगम, जेडीए,सब रजिस्ट्रार दफ्तर, इम्प्रूमैंट ट्रस्ट, आबकारी विभाग हैं जहां विधायकों की सीधी नजर है। मिली जानकारी अनुसार इन विभागों को डील करने के लिए कई आप नेताओं की ओर से अलग अलग पीए भी रख लिए गए हैं जोकि सीधे अधिकारियों के साथ हररोज कोई न कोई काम करवाने के लिए संपर्क में रहते हैं।