LPU में हुई पंजाबी गायक दलजीत दोसांझ की नाइट विवादों में, फगवाड़ा पुलिस ने सारेगामा कंपनी व चौपर के ड्राइवर पर किया मामला दर्ज
रोज़ाना पोस्ट

जालंधर फगवाड़ा हाईवे पर स्थित एलपीयू में बीते दिनों 17 अप्रैल को हुई पंजाब के मशहूर कलाकार दिलजीत दोसांझ की नाइट विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है, जिसके चलते ही फगवाड़ा पुलिस ने इस नाइट का आयोजन करने वाले कंपनी और दिलजीत दोसांझ को एलपीयू लाने वाले चौपर के ड्राइवर पर मामला दर्ज कर लिया है।
फगवाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए हवाला दिया है कि सारेगामा कंपनी द्वारा आयोजन के लिए जितने समय की मंजूरी ली थी उस समय से एक घंटा ज्यादा तक आयोजन चला। इसके साथ ही दिलजीत दोसांझ को एलपीयू में लाने वाले चौपर के ड्राइवर ने जिस जगह की मंजूरी मिली थी उक्त स्थान पर चौपर ना उतार कर बल्कि अपनी मर्जी से किसी अन्य स्थान पर चौपर को उतार दिया। ऐसे में दोनों ही हालातों में एसडीएम फगवाड़ा द्वारा जारी किए गए हुक्मों का पालन नहीं हुआ है, जिस वजह से ही फगवाड़ा पुलिस ने सारेगामा कंपनी और चौपर के ड्राईवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

