Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

लंमा पिंड चौंक में रेहड़ी वाले से एक हजार वसूलने वाले तहबाजारी विभाग के मुलाज़िमों का विरोध, हंगामा

अनिल वर्मा 





चाहे सूबे में आम आदमी पार्टी की सरकार बन चुकी है मगर अभी भी आम आदमी की जेब पर सरकारी बाबू डाका डाल रहे हैं। ताजा मामला लंबा पिंड से सामने आया जहां एक रेहड़ी चालक ने तहबाजारी विभाग के इंस्पैक्टर जनकराज बाहरी तथा सुभाष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पिछले 6 सालों से यहीं पर रेहड़ी लगाता है तथा हर महीने वह इन अफसरों को पर्ची काटने के बदले एक हजार रुपये महीना देता था मगर एक भी उसे पर्ची नहीं दी गई। आज फिर एक हजार रुपये ले गए फिर पर्ची नहीं दी जब मैने मांगी तो उन्होने धमकाया कि यहां से रेहड़ी हटा लो नहीं तो अभी उठा कर ले जाएंगे

इतने में वहा पर लोक इंसाफ पार्टी के जिला प्रधान जसवीर सिंह बगगा पहुंचे और उन्होने मौके पर तहबाजारी विभाग के अधिकारियों से एक हजार की वसूली की पर्ची मांगी मगर उन्होने ज्वाब दिया कि मशीन खराब है तथा बाद में दे देंगे। जसवीर सिहं बग्गा ने आरोप लगाया कि शहर में हजारों रेहड़ी वालों से हर महीने तहबाजारी विभाग के अफसर इसी तरह महीना इकट्ठा करते हैं जोकि इन्ही की जेबों में जाता है मगर प्रशासन के उच्चाधिकारी ऐसे सिस्टम को सुधारने के लिए कोई कारवाई नहीं करते जिससे हर महीने लाखों रुपये का गुंडा टैक्स वसूला जाता है। बग्गा ने कहा कि वह इस मामले में जल्द ही नार्थ हल्के से आम आदमी पार्टी के नेता दिनेश ढल्ल तथा कमिशनर करनेश शर्मा को शिकायत सौंपेगे और जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कारवाई की मांग करेंगे। इस मामले में तहबाजारी विभाग के मुलाजिम से संपर्क नहीं हो सका।