इंप्रूवमैंट ट्रस्ट चैक घोटाले में अकांऊटैंट पर गिर सकती है गाज, सीवीओ ने शार्ट लिस्ट किए नाम !
अनिल वर्मा




इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में छह लाख रुपये की गड़बड़ी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में अकांऊटैंट अशीष के आसपास शक की सूई घूम रही है। माना जा रहा है कि चैक पर ईओ परमिंदर को बाईपास करके बैंक से दो चैक क्लीयर करवाए गए जिसमें एक लाख तथा दूसरा पांच लाख का था। इस मामले में ट्रस्ट को एक लाख रुपये के खर्च का बिल मिल गया है जिसका खर्च इलैक्शन स्टाफ के खाने पीने पर खर्च किया बताया जा रहा है। लेकिन अभी पांच लाख के चैक का कोई बिल सामने नहीं आया। आखिर अकांऊटैंट अशीष ने बिना बिल कैसे चैक रिलीस कर दिए और बैंक से क्लीयर करवा दिए। सीवीओ राजीव सेखड़ी इस मामले में अकांऊटैंट से पूछताछ करने के लिए जल्त ही चंडीगढ़ तलब कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इस चैक के बदले आईफोन खरीदने की भी चर्चा है फिलहाल इस मामले में ट्रस्ट का कोई भी मुलाजिम मुंह खोलने से कतरा रहा है।
उधर ईओ परमिंदर पांच लाख रुपए का चेक जारी करने की बात से इंकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में ऐसा काई चेक नहीं है लेकिन वह इस पर अकाउंट्स ब्रांच से जानकारी लेकर ही कुछ कह पाएंगे। यह भी बताया जा रहा है कि सीवीओ राजीव सेखड़ी ने इसे मामले की फाइल पर कार्रवाई शुरू कर दी है और इसमें अफसर और मुलाजिम कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं।





