Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

इंप्रूवमैंट ट्रस्ट चैक घोटाले में अकांऊटैंट पर गिर सकती है गाज, सीवीओ ने शार्ट लिस्ट किए नाम !

अनिल वर्मा





इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में छह लाख रुपये की गड़बड़ी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में अकांऊटैंट अशीष के आसपास शक की सूई घूम रही है। माना जा रहा है कि चैक पर ईओ परमिंदर को बाईपास करके बैंक से दो चैक क्लीयर करवाए गए जिसमें एक लाख तथा दूसरा पांच लाख का था। इस मामले में ट्रस्ट को एक लाख रुपये के खर्च का बिल मिल गया है जिसका खर्च इलैक्शन स्टाफ के खाने पीने पर खर्च किया बताया जा रहा है। लेकिन अभी पांच लाख के चैक का कोई बिल सामने नहीं आया। आखिर अकांऊटैंट अशीष ने बिना बिल कैसे चैक रिलीस कर दिए और बैंक से क्लीयर करवा दिए। सीवीओ राजीव सेखड़ी इस मामले में अकांऊटैंट से पूछताछ करने के लिए जल्त ही चंडीगढ़ तलब कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इस चैक के बदले आईफोन खरीदने की भी चर्चा है फिलहाल इस मामले में ट्रस्ट का कोई भी मुलाजिम मुंह खोलने से कतरा रहा है।

President of Erection Improvement Trust Jalandhar and EO's government vehicle attached online | इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर के चेयरमैन और EO की सरकारी गाड़ी ऑनलाइन अटैच - Dainik Bhaskar

उधर ईओ  परमिंदर पांच लाख रुपए का चेक जारी करने की बात से इंकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में ऐसा काई चेक नहीं है लेकिन वह इस पर अकाउंट्स ब्रांच से जानकारी लेकर ही कुछ कह पाएंगे। यह भी बताया जा रहा है कि सीवीओ राजीव सेखड़ी ने इसे मामले की फाइल पर कार्रवाई शुरू कर दी है और इसमें अफसर और मुलाजिम कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं।