Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

सिविल अस्पताल जालंधर में इलाज़ करवाना है तो टार्च और पक्खी साथ लेकर आएं ! सेहत मंत्री का दौरा भी नहीं सुधार सका हालात

रोजाना पोस्ट





मंगलवार को पंजाब के सेहत मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा द्वारा जालन्धर सिविल अस्पताल का दौरा किया और यहां दाखिल मरीजों की समस्तयाओं को दरकिनार कर सारा ध्यान साफ सफाई पर केन्द्रित किया इस दौरान यहां दाखिल मरीजों में खासी निराशा पाई जा रही है। बीती रात 12 बजे सिविल अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में अचानक बिजली गुल हो गई और यहां दाखिल नवजात शिशुओं तथा उनकी माताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पूरा वार्ड उमस से भर गया और यहां सांस लेना भी काफी दुर्लभ हो गया था मगर ड्यूटी पर तैनात डाक्टर टार्च लेकर मरीजों का इलाज करते रहे। 

सिविल अस्पताल में लाइट आने का इंतजार करते हुए लोग। (जागरण)

बता दें कि, स्वजन मोबाइल की टार्च जलाकर देखभाल करते रहे। हालांकि वार्ड का कुछ हिस्सा और आपरेशन थिएटर जेनरेटर के साथ शुरू हो गया, लेकिन वार्ड में लाइट करीब सवा एक बजे आई। काफी समय तक लाइट नहीं आने के कारण मरीजों के परिजनों ने वार्ड में हंगामा किया। स्टाफ के साथ उनकी तू-तू मैं-मैं भी हो गई। वे अपने नवजात बच्चों को वार्ड के बाहर खुली हवा में ले आए क्योंकि अंदर उमस के कारण काफी परेशानी हो रही थी।

अस्पताल के कार्यकारी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा गुरमीत लाल कहना है कि देर रात उन्हें सूचना मिली। इसके बाद तुरंत संबंधित विभाग के कर्मचारियों को मौके पर भेजकर फाल्ट ढूंढकर ठीक करवाने के आदेश दिए गए। फाल्ट को एक घंटे में ठीक कर दिया गया। साथ ही मरीजों को भी समझाया गया।

400 x 400
Slide
400 x 400
previous arrow
next arrow