अगर आप अपना PAN CARD खो चुके हैं तो ऐसे 2 मिनट में करें FREE में Download




रोजाना पोस्ट
Instant E -PAN अगर आप अपना पैन कार्ड खो चुके हैं तो घबराने की जरुरत नहीं है आप अपने पैन नंबर या आधार कार्ड की मदद से अपने पैन कार्ड को आनलाईन डाऊनलोड कर सकते हैं। मौजूदा समय में पैन कार्ड एक बहुत ही जरूरी केवाईसी दस्तावेज है। इसीलिए, आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए। लेकिन, अगर आप इसके खो जाने से डरते हैं और चहते हैं कि आपको यह हर समय अपने साथ रखना न पड़े तो आज हम आपको ई-पैन कार्ड के बारे में जानकारी देने वाले हैं। ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस पूरी प्रक्रिया में आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भी आएगा।
- https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर लॉगइन करें।
- यह आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट है।
- यहां Instant E -PAN पर क्लिक करें।
- फिर New E-PAN पर जाएं।
- अब अपना पैन नंबर डालें।
- पैन नंबर याद नहीं है तो आधार नंबर डालें।
- नियम और शर्तों को ‘स्वीकार करें’।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरें।
- दिए गए विवरण को पढ़ें और फिर ‘कन्फर्म’ करें।
- अब पीडीएफ फॉर्मेट में ई-पैन कार्ड आपकी ईमेल आईडी पर आ जाएगा।
- यहां से आप ‘ई-पैन’ डाउनलोड कर लें।





