चलिए आपको बताते हैं कि e-PAN Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया क्या है। यह बहुत आसान है। आप अपना ई-पैन कार्ड घर बैठे हासिल कर सकते हैं। सबसे पहले आप आयकर विभाग की आधिकारित वैबसाईट पर जाएं और नीचे दिए गए प्वाईंट को फोलो करते हुए इंस्टैंट अपना पैन कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं।
  • https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर लॉगइन करें।
  • यह आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट है।
  • यहां Instant E -PAN पर क्लिक करें।
  • फिर New E-PAN पर जाएं।
  • अब अपना पैन नंबर डालें।
  • पैन नंबर याद नहीं है तो आधार नंबर डालें।
  • नियम और शर्तों को ‘स्वीकार करें’।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरें।
  • दिए गए विवरण को पढ़ें और फिर ‘कन्फर्म’ करें।
  • अब पीडीएफ फॉर्मेट में ई-पैन कार्ड आपकी ईमेल आईडी पर आ जाएगा।
  • यहां से आप ‘ई-पैन’ डाउनलोड कर लें।