Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार IAS की बढ़ी मुश्किलें, एक और मामला दर्ज

रोज़ाना पोस्ट 





पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा सोमवार को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किए गए सीनियर आई.ए.एस. अधिकारी संजय पोपली की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं। पोपली के खिलाफ विजिलेंस ने एक और मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार करनाल के ठेकेदार ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा 10 लाख रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं। ठेकेदार ने कहा कि मोरिंडा और तलवाड़ा में टेंडर देने को लेकर पोपली ने उनसे रिश्वत मांगी थी और एक होटल में उन्होंने उसे 10 लाख रुपए दिए थे। 

गौरतलब है कि नवांशहर में सीवरेज पाइपलाइन का काम करने वाले ठेकेदार संजय कुमार की शिकायत पर विजिलेंस ने सोमवार शाम पंजाब के मौजूदा समय में पेंशन विभाग में तैनात आई.ए.एस. अधिकारी संजय पोपली, उसके सहयोगी संजीव वत्स को ठेकेदार संजीव कुमार से कमीशन मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था।  वहीं बीते दिन पोपली के चंडीगढ़ सैक्टर-10 स्थित घर की तलाशी ली गई थी, जहां अवैध तरीके से रखे गए दर्जनों कारतूस बरामद हुए थे। इस संबंध में चंडीगढ़ पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।