भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार IAS की बढ़ी मुश्किलें, एक और मामला दर्ज
रोज़ाना पोस्ट




पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा सोमवार को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किए गए सीनियर आई.ए.एस. अधिकारी संजय पोपली की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं। पोपली के खिलाफ विजिलेंस ने एक और मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार करनाल के ठेकेदार ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा 10 लाख रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं। ठेकेदार ने कहा कि मोरिंडा और तलवाड़ा में टेंडर देने को लेकर पोपली ने उनसे रिश्वत मांगी थी और एक होटल में उन्होंने उसे 10 लाख रुपए दिए थे।
गौरतलब है कि नवांशहर में सीवरेज पाइपलाइन का काम करने वाले ठेकेदार संजय कुमार की शिकायत पर विजिलेंस ने सोमवार शाम पंजाब के मौजूदा समय में पेंशन विभाग में तैनात आई.ए.एस. अधिकारी संजय पोपली, उसके सहयोगी संजीव वत्स को ठेकेदार संजीव कुमार से कमीशन मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वहीं बीते दिन पोपली के चंडीगढ़ सैक्टर-10 स्थित घर की तलाशी ली गई थी, जहां अवैध तरीके से रखे गए दर्जनों कारतूस बरामद हुए थे। इस संबंध में चंडीगढ़ पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।





