सैंट्रल हल्के में बेरी के खिलाफ सड़कों पर सैंकड़ों लोग, बोले “बेरी ने कीता साडे नाल धोखा, वोटा लै के इक वार नई लई इलाके दी सुध”
अनिल वर्मा




जालंधर सैंट्रल हल्के में राजिंदर बेरी के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं। लोगों का आरोप है कि बेरी पिछले पांच साल सत्ता सुख भोगते रहे मगर गंदा पानी पी रहे और नर्क में जी रहे गुरु नानक पुरा ईस्ट तथा कमल विहार के लोगों की कोई सुध नहीं ली। गुरु नानक पुरा फाटक पर आज धरना लगा कर लोगों ने बेरी के खिलाफ भड़ास निकालते हुए कहा कि आखिर बेरी किस मुंह से दोबारा वोट मांगने आएंगे अगर वह यहां आते हैं तो उनका खुलकर विरोध किया जाएगा और भगा दिया जाएगा।
यहां कई मुहल्लों में पीने का गंदा पानी आ रहा है जिसकी कई शिकायतें नगर निगम के साथ साथ बेरी को भी की गई मगर बेरी ने न तो खुद यहां के हालातों का दौरा किया औऱ न ही किसी अधिकारी को यहां समस्या हल करने के लिए भेजा। यहां कई मुहल्लों की गलियां कई सालों से टूटी हुई हैं जिन्हे एक बार भी नहीं बनवाया गया। इस दौरान पृथ्वी बालिया, प्रवा वालिया, सुषमा , गीता, मंजीत कौर, रोशन देवी, राजविंदर, डेविड ने कहा कि इस बार बेरी का चुनाव में पूरी तरह बायकाट किया जाएगा अगर वहां चुनाव प्रचार करने आए तो उन्हे मुह्हलों में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा।





