Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

लतीफपुरा पहुंचे पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग के सामने बेघर हुए लोगों ने विधायक परगट सिंह के खिलाफ खूब निकाली भड़ास,देखें

रोजाना पोस्टःजालंधर के लतीफपुरा के कब्जों को हाईकोर्ट के आदेशों के बाद गिरा दिए जाने के बाद यहां लगातार सियासी नेताओं का पहुंच कर बेघर हुए लोगों को सहानूभूति देना जारी है। कल देररात पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरेन्दर सिंह राजा वड़िंग लतीफपुरा पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार ने विभाजन के बाद आकर यहां बसे लोगों के घरों को गिराकर उन पर कहर ढहाया है। सरकार चाहे तो क्या नहीं कर सकती। कोर्ट का ऑर्डर यह नहीं है कि अब ही आया है। यह तो कई साल पहले आया था, लेकिन पिछली सरकारों ने भी लतीफपुरा के लोगों को डिस्टर्ब नहीं किया। इस दौरान बेघर हुए लोगों ने कैंट हल्के से पूर्व कांग्रेसी विधायक परगट सिंह के खिलाफ खूब भड़ास निकाली और कहा कि परगट सिंह एक बार भी उनका हाल जानने नहीं पहुंचे जबकि चुनावों दौरान वह हमारे घरों में खुद चल कर आते थे और हाथ जोड़ कर वोट मांगते थे हमने उनका बहुत साथ दिया मगर उन्होने हमारा कोई साथ नहीं दिया।





मौजूदा अनुभवहीन सरकार ने 70 सालों से यहां रह रहे लोगों को दोबारा उजाड़ दिया। उन्होंने कहा कि सरकार इन्हें यहीं पर बसाने के लिए विधानसभा में बिल लेकर आए वह पूरा साथ देंगे।

लतीफपुरा में मकान गिरा दिए जाने के बाद पक्का मोर्चा लगाकर बैठे लोगों के बीच बैठकर अमरिंदर सिंह राजा वंड़िंग ने कहा कि लतीफपुरा में ही दोबारा पक्के तौर पर घर बनाने के लिए हर तरीके की लड़ाई लड़ने पड़ेगी। इसमें वह लोगों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि टेक्निकल तरीके से कानूनी लड़ाई भी लड़ी जानी चाहिए और इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाए। यदि आप सभी चाहते हैं तो वह अपने स्तर पर आपके साथ बैठकर इसका गठन कर देंगे। इसमें वह पूरी मदद करेंगे।