धौखाधड़ी- फगवाड़ा गेट के कारोबारी को लगाया 9 लाख का चूना, थाना बारादरी में आरोपी दंपति के खिलाफ पर्चा दर्ज
अनिल वर्मा




Property dispute in jalandhar जालन्धर फगवाड़ा गेट के एक कारोबारी की शिकायत पर मिश्न कंपाऊड के रहने वाले सरजू खन्ना और उसकी पत्नी के खिलाफ थाना नई बारादारी में पर्चा दर्ज किया गया है। हार्डवेयर कारोबारी ने आरोप लगाया कि 2017 में आरोपियों को मिलाप चौक स्थित 3 दुकानों के लिए 9 लाख रुपए बयाना के तौर पर दिए थे। आरोपियों ने न रजिस्ट्री करवाई न पैसे लौटाए। कई बार पैसे वापिस करने या फिर रजिस्ट्री करवाने के लिए कहा गया मगर सरजू खन्ना न तो पैसे लौटा रहा था और न ही रजिस्ट्री करवा रहा था।
इसके बाद पूरे मामले की शिकायत पुलिस कमिशनर जालन्धर को दी गई। मामले की जांच थाना बारादरी के सब इंस्पैक्टर इंद्रजीत सिंह ने जांच की और आरोप सही पाए गए। अब आरोपी सरजू खन्ना तथा उसकी पत्नी रीटा खन्ना के खिलाफ धौखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल इस केस में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जल्द दोनों को नोटिस जारी कर जांच में शामिल किया जाएगा।





