Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

सिद्धू मूसेवाला के पिता से मिलने मूसा पिंड पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, क्या कहा पढ़े…

रोज़ाना पोस्ट-पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी विदेश से लौटते ही मानसा के गांव मूसा पहुंचे। यहां उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और माता चरण कौर से मुलाकात की। चन्नी ने कहा कि यहां आने से पहले पुलिस ने संदेश भेज दिया था कि यदि वह मानसा आएंगे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्हें पुराने केस में पुलिस ने समन दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मूसेवाला के परिवार से मिलने के लिए उन्हें रोका गया है।





चन्नी को समन देते हुए पुलिस अधिकारी।

चरणजीत सिंह चन्नी ने मूसेवाला परिवार को आश्वासन दिया कि वह हमेशा परिवार के साथ हैं। सिद्धू को इंसाफ दिलवाने के लिए वह हर संभव कोशिश और संघर्ष करेंगे। चन्नी की मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात के बाद पंजाब की राजनीति भी सरगर्म होती नजर आ रही है। क्योंकि चुनाव हारने के बाद करीब 8 महीने से पूर्व CM खामोश थे।चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि जब वह मानसा आ रहे थे तो उन्हें मानसा पुलिस का फोन आया कि वह मानसा न आए। उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यदि मानसा आना है तो मूसेवाला के घर रात को नहीं रूकेंगे। चन्नी ने कहा कि वह रात मूसेवाला के परिजनों के पास ही रुके हैं।

Ex-Punjab CM Charanjit Channi stays overnight at house of Sidhu Moose  Wala's parents - India Today

चन्नी ने कहा कि जब वह सिद्धू मूसेवाला के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान मौजूद थे तो आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग में झूठी शिकायत दर्ज करवाई थी। जो मामला उन पर दर्ज किया गया था वह झूठा है।