जालन्धर तहसील में भ्रष्टाचार पर पहला वार, 4.80 हजार रिश्वत मांगने वाली महिला कलर्क मीनू गिरफ्तार
रोजाना पोस्ट




एंटी करप्शन हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद जालंधर की तहसील में काम करने वाली महिला क्लर्क मीनू की गिरफ्तारी इस मुहिम की पहली कार्रवाई है। महिला क्लर्क को नौकरी दिलवाने के नाम पर 4.80 हजार की रिश्वत लेने के मामले में पकड़ा गया है। मीनू को वीडियो और स्क्रीन शाट ने फंसा दिया।
मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार निरोधक हेल्पलाइन नंबर पर दी शिकायत में सदर नकोदर के रहने वाले सुरिंदर कुमार ने बताया कि वह सब्जी बेचता है। उसकी बेटी नैंसी फैक्ट्री में काम करती है और छोटा बेटा हिमांशु है। वह एक शादी समारोह में गया था, जहां उसे मीनू मिली। मीनू ने उसे बताया कि वह तहसील में क्लर्क है, जिस पर उसने अपनी बड़ी बेटी नैंसी को नौकरी में लगाने की बात कही। शिकायत में सुरिंदर ने बताया कि मीनू ने उसे कहा कि वो नैंसी को डीसी आफिस में नौकरी दिलवा देगी। इसके बदले में उसे साढ़े तीन लाख रुपये रिश्वत देने पड़ेंगे।





