आम आदमी पार्टी के विधायक की सिफारिश पर लगी महिला SHO भ्रष्टाचार के केस में सस्पेंड
रोज़ाना पोस्ट-पंजाब के लुधियाना में एक महिला SHO को भ्रष्टाचार के केस में सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें ये महिला अधिकारी लुधियाना के सराभा नगर थाना में तैनात थी। इस अधिकारी की तैनाती को अभी 4 से 5 दिन ही हुए थे। चर्चा है कि इस महिला अधिकारी की तैनाती आम आदमी पार्टी के एक विधायक की सिफारिश पर यहां हुई थी।




विधायक को भी शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि जिस महिला अधिकारी की वह सिफारिश करवाकर लगवा रहा है। उस पर मोहाली साइबर क्राइम में 1 लाख रुपए रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगे हुए हैं। जिला पुलिस को महिला पर लगे आरोपों की जानकारी तक नहीं थी और न ही महिला पुलिस अधिकारी ने उच्च अफसरों को थाना का चार्ज लेने से पहले यह जानकारी दी।
इस मामले में पुलिस के उच्चाधिकारियों ने महिला SHO अमनजोत संधू को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में ADCP तुषार गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला अभी ध्यान में आया है। जैसे ही मामला क्लियर होता तो जानकारी देंगे।





