Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

इनोसेंट हाट्र्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई बोर्ड 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम

रोज़ाना पोस्ट 





सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई) द्वारा वर्ष 2021-22 के घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परिणाम में इनोसेंट हाट्र्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां तथा रॉयल वल्र्ड ब्रांच के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल करते हुए 20 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक 92 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 235 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।


ग्रीन मॉडल टाऊन ब्रांच में कॉमर्स विभाग की खुशी जैन ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में टॉप किया, परनीत कौर और खुशबू सिंगला ने क्रमश: 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। नॉन मेडिकल में मृदुल गुप्ता 96.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहा जबकि शेखर अजीत ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान तथा भीमांशु कुमार ने 94.8 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेडिकल में प्राची बजाज ने 95 प्रतिशत अंक जबकि अक्षिता ने 94.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

लोहारा ब्रांच में ह्यूमैनिटीज ग्रुप में तनिष्का ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनुष्का गुप्ता 94.4 प्रतिशत अंक तथा रिद्धिमा 93.4 प्रतिशत अंक लेकर क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। अमृत अटवाल 95.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहा। संजीत तथा दिशा छाबड़ा ने क्रमश: 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

रॉयल वल्र्ड स्कूल से रवीशा ने कॉमर्स में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, देवन ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया ह्यूमैनिटीज ग्रुप में नंदिनी ने 88.2 प्रतिशत तथा सिमरप्रीत ने 86.8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।बिजनेस स्टडीज में कुल 7 विद्यार्थियों ने अधिकतम अंक 100, डांस में १विद्यार्थी, पॉलिटिकल साइंस में 3, अकाउंट्स में 1 व साइकोलॉजी में 1 विद्यार्थी ने अधिकतम अंक 100 अंक प्राप्त किए। सभी स्कूल के प्राचार्यों ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करके उन्हें प्रोत्साहित किया।

इनोसेंट हाट्र्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई दी और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।