Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

इनोसेंट हाट्र्स के छात्रों का शूटिंग व बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

रोजाना पोस्ट





इनोसेंट हाट्र्स ग्रीन मॉडल टाऊन व लोहारां के छात्रों ने शूटिंग प्रतियोगिता तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार जीत हासिल की है। 28  व 29 जून को पीएपी शूटिंग रेंज में जालंधर डिस्ट्रि1ट शूटिंग चैंपियनशिप 2022-23 का आयोजन किया गया, जिसमें इनोसेंट हाट्र्स स्कूल की कक्षा आठवीं की छात्रा आकांक्षा ने मैच नंबर 52 व 58 सब यूथ कैटेगिरी के अंतर्गत दो गोल्ड मेडल जीतकर तथा 11वीं कक्षा नॉन मेडिकल की भव्या कपूर ने मैच नंबर 54 व 58 सब यूथ कैटेगिरी में दो ब्रोंज मेडल जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया है।


दोनों छात्राओं ने मोहाली में होने वाले पंजाब राज्य-स्तरीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।कक्षा दसवीं के छात्र प्रणव संदल(लोहारां) ने सब यूथ कैटेगिरी के अंतर्गत खेलकर कांस्य पदक पर ककब्ज़ा किया। इनोसेंट हाट्र्स के छात्र दिव्यम सचदेवा ने 24-27 जून से डकोली (जीरकपुर) में आयोजित डकोली ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट् में वॉयज सिंगल (बीएस)-15 और 4वॉयज डबल (बीडी)-15 कैटेगिरी में दो गोल्ड मेडल तथा 4वॉयज सिंगल(बीएस)-19 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता।


इस अवसर पर मैनेजमेंट के सदस्यों तथा ग्रीन मॉडल टाउन स्कूल के प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल , लोहारां स्कूल की प्रिंसिपल कुमारी शालू सहगल ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उन्हें अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।