रोजाना पोस्ट-पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के नए टैरिफ चार्ज निर्धारित कर दिए हैं। इनके अनुसार पंजाब में 16 मई से बिजली महंगी होंगी। सबसे छोटे घरेलू उपभोक्ता के लिए जहां पहले एनर्जी चार्ज प्रति यूनिट 3.49 रुपए थे, उसे बढ़ाकर अब 4.49 रुपए प्रति यूनिट कर दिया गया है। जबकि बड़े घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 6.63 रुपए प्रति यूनिट को बढ़ाकर 6.96 रुपए प्रति यूनिट कर दिया गया है। इसी प्रकार गैर आवासीय छोटे खपतकारों के लिए केवल फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी की गई है।

जबकि ऊर्जा की दरें पुरानी ही रखी गई हैं। हालांकि 20 किलोवाट से अधिक खपत वाले गैर आवासीय प्रयोग के लिए फिक्स चार्ज के साथ ऊर्जा दरों में भी 6.35 रुपए प्रति यूनिट से बढ़ाकर 6.75 रुपए प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशनों को भी बिजली महंगी मिलेगी। इसके लिए 6 रुपए प्रति यूनिट से 6.28 रुपए प्रति यूनिट किया गया है। छोटे उद्योगों के लिए 5.37 रुपए प्रति यूनिट से बढ़ाकर 5.67 रुपए प्रति यूनिट कर दी गई। मध्यम सप्लाई, 20 किलोवाट से 100 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं के लिए 5.80 रुपए प्रति यूनिट से बढ़ाकर 6.10 रुपए प्रति यूनिट कर दी गई है।

लार्ज सप्लाई के उपभोक्ताओं के लिए सामान्य श्रेणी में 100-1000 यूनिट तक के लिए 6.05 रुपए से 6.45 रुपए प्रति यूनिट, जबकि 1000 से 2500 यूनिट 6.15 से बढ़ाकर 6.55 कर दी है। वहीं, 2500 यूनिट से अधिक के खपतकारों के लिए 6.27 से 6.67 की गई है। PIU इंडस्ट्री के लिए 6.09 से 6.49, 6.40 से 6.80 और 6.49 से 6.89 प्रति यूनिट बढ़ाई गई हैं। CM भगवंत मान ने कहा कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी का खर्चा पंजाब सरकार देगी। इसका आम लोगों पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 600 यूनिट वाली योजना के एक भी मीटर पर असर नहीं पड़ेगा। इस संबंध में CM मान ने ट्वीट कर जानकारी दी। रात के समय इंडस्ट्रियल खपतकारों को मिलने वाली बिजली दरों को 4.86 रुपए प्रति यूनिट से बढ़ाकर 5.24 रुपए प्रति यूनिट बढ़ाया गया है।