Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

पंजाब- चुनाव खत्म होते ही महंगी हुई बिजली : 1 रुपए प्रति यूनिट इजाफा, CM बोले- 600 यूनिट फ्री पर असर नहीं; सरकार उठाएगी खर्च

रोजाना पोस्ट-पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के नए टैरिफ चार्ज निर्धारित कर दिए हैं। इनके अनुसार पंजाब में 16 मई से बिजली महंगी होंगी। सबसे छोटे घरेलू उपभोक्ता के लिए जहां पहले एनर्जी चार्ज प्रति यूनिट 3.49 रुपए थे, उसे बढ़ाकर अब 4.49 रुपए प्रति यूनिट कर दिया गया है। जबकि बड़े घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 6.63 रुपए प्रति यूनिट को बढ़ाकर 6.96 रुपए प्रति यूनिट कर दिया गया है। इसी प्रकार गैर आवासीय छोटे खपतकारों के लिए केवल फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी की गई है।
पंजाब बिजली निगम ने की किसानों को 8 घंटे बिजली देने की घोषणा - punjab electricity corporation announces 8 hours power to farmers-mobile
जबकि ऊर्जा की दरें पुरानी ही रखी गई हैं। हालांकि 20 किलोवाट से अधिक खपत वाले गैर आवासीय प्रयोग के लिए फिक्स चार्ज के साथ ऊर्जा दरों में भी 6.35 रुपए प्रति यूनिट से बढ़ाकर 6.75 रुपए प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशनों को भी बिजली महंगी मिलेगी। इसके लिए 6 रुपए प्रति यूनिट से 6.28 रुपए प्रति यूनिट किया गया है। छोटे उद्योगों के लिए 5.37 रुपए प्रति यूनिट से बढ़ाकर 5.67 रुपए प्रति यूनिट कर दी गई। मध्यम सप्लाई, 20 किलोवाट से 100 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं के लिए 5.80 रुपए प्रति यूनिट से बढ़ाकर 6.10 रुपए प्रति यूनिट कर दी गई है।
पंजाब में लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, सरकारी दफ्तरों और कर्मचारियों के घरों से होगी शुरूआत - smart electricity meters will be installed in punjab-mobile

लार्ज सप्लाई के उपभोक्ताओं के लिए सामान्य श्रेणी में 100-1000 यूनिट तक के लिए 6.05 रुपए से 6.45 रुपए प्रति यूनिट, जबकि 1000 से 2500 यूनिट 6.15 से बढ़ाकर 6.55 कर दी है। वहीं, 2500 यूनिट से अधिक के खपतकारों के लिए 6.27 से 6.67 की गई है। PIU इंडस्ट्री के लिए 6.09 से 6.49, 6.40 से 6.80 और 6.49 से 6.89 प्रति यूनिट बढ़ाई गई हैं। CM भगवंत मान ने कहा कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी का खर्चा पंजाब सरकार देगी। इसका आम लोगों पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 600 यूनिट वाली योजना के एक भी मीटर पर असर नहीं पड़ेगा। इस संबंध में CM मान ने ट्वीट कर जानकारी दी। रात के समय इंडस्ट्रियल खपतकारों को मिलने वाली बिजली दरों को 4.86 रुपए प्रति यूनिट से बढ़ाकर 5.24 रुपए प्रति यूनिट बढ़ाया गया है।