चुनावी खर्च : 9 विधान सभा सीटों में जालंधर नार्थ के बावा हेनरी सबसे आगे




रोज़ाना पोस्ट
Election Expenditure Bawa Henry of Jalandhar North is leading in 9 Vidhan Sabha seats पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचार थम चुका है इस दौरान 9 हलकों में उम्मीदवारों ने 4 करोड़ से भी ज्यादा का खर्च किया जबकि प्रत्येक उम्मीदवार चुनाव प्रचार दौरान 40 लाख रुपए तक ही खर्च करने की अनुमति दी गई थी। इन खर्चों पर चुनाव आयोग द्वारा पूरी तरह निगरानी की गई है।





