Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

चुनाव कमिशन ने जालन्धर के दो कांग्रेसी नेताओं को जारी किया नोटिस

रोजाना पोस्ट





Election commission issued notice to two Congress leaders of Jalandhar जालन्धर में सीएम चन्नी की चुनावी रैली में आचार संहिता का उलंघन करने के चलते  कांग्रेस पार्टी जालन्धर के प्रधान बलराज ठाकुर सहित वैस्ट हल्के से कांग्रेसी उम्मीदवार सुशील रिंकू को नोटिस जारी किया गया है। चुनाव संहिता की उल्लंघना करने पर चुनाव कमीशन ने सख्ती दिखाते हुए कांग्रेस के जिला शहरी प्रधान बलराज ठाकुर व वैस्ट हलके के उम्मीदवार सुशील रिंकू को कारण बतायो नोटिस जारी कर दिया है। जालंधर उतरी व जालंधर पश्चिम हलके के रिटर्निंग अफसरों द्वारा जारी किए गए नोटिसों में उक्त दोनों कांग्रेसी नेताओं को 10 फरवरी को सुबह 11 बजे तक स्पष्टीकरण पेश करने के आदेश दिए हैं।

Punjab's 38 IAS and 16 IPS officer appointed as Election Observers for  poll-bound five states:

कारण बताओ नोटिस में कहा है कि कांग्रेस द्वारा इन प्रोग्रामों हेतु अप्लाई किया गया था। परन्तु चुनाव संहिता की उल्लंघना होने कारण इस संबंधी दफ्तर द्वारा मंजूरी नहीं दी गई थी। इसके बावजूद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा चुनाव संहिता की उल्लंघना करते हुए रात 8 बजे के बाद चुनाव प्रचार करते हुए जनतक मीटिंगे व रोड शो किए गए। इसलिए अपना-अपना स्पष्टीकरण संबंधित रिटर्निंग अफसरों को दिया जाएगा। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो उक्त दोनों नेताओं खिलाफ चुनाव संहिता की उल्लंघना करने कारण कार्रवाई हेतु चुनाव कमिशन पंजाब को लिखित दिया जाएगा।

 

#election commission punjab